IPL 2025: बीच सीजन 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, ऑक्शन में मिले थे करोड़ों रुपए
IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल की धूम है. 18वें सीजन का दूसरा फेज चल रहा है. इस चरण में तीन अलग-अलग टीमों के स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. 49वें मुकाबले के बाद 2 खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर आई है. इनमें पहले नाम विग्नेश पुथुर का रहा जबकि दूसरा नाम ग्लेन मैक्सवेल का है. यह दोनों प्लेयर 49वें मैच के बाद पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, जबकि इनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी बचे हुए मैचों से बाहर हो चुके थे. इन तीनों खिलाड़ियों का बाहर होना फैंस को हैरान करने वाला रहा. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों को कितना पैसा मिला था और उनका प्रदर्शन कैसा रहा…
IPL 2025 के बीच पूरे सीजन से बाहर हुए ये 3 स्टार खिलाड़ी
1. विग्नेश पुथुर (मुंबई इंडियंस)
23 साल के लेग स्पिनर विग्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू में 3 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने 5 मैचों में 6 शिकार किए थे, लेकिन बीच सीजन ये खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है. पुथुर को दोनों पिंडलियों की हड्डी में खिंचाव है. इसलिए वो बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे. एमआई ने उन्हें 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था.
🚨VIGNESH PUTHUR RULED OUT🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 1, 2025
Mumbai Indians have signed leg spinner Raghu Sharma for the remainder of #IPL2025 following Vignesh Puthur's injury. pic.twitter.com/xc1dcu8QER
2. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले ऋतुराज इस सीजन सिर्फ 5 मैच खेले और चोट के चलते बाहर हो गए. उन्हें चेन्नई ने 18 करोड़ में रिटेन किया था. गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर हुआ था, लिहाजा वो पूरे सीजन से बाहर हो गए. इस सीजन उनके नाम 5 मैचों में 24.40 की औसत से 122 रन दर्ज हैं.
18 IPL Seasons.
— Avtansh 𝕏 💛 (@Rutu_x_Avtansh) April 29, 2025
12 Orange Cap Winners.
17 Emerging Player Award Winners.
2 players with Trophy+Orange Cap.
Only One to do it in a SINGLE Season
RUTURAJ DASHRATH GAIKWAD 👑❤️🔥
Good morning RUTUNATION 💛 pic.twitter.com/K15hD2ChEz
3. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
पंजाब किंग्स ने इस सीजन की नीलामी के दौरान मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. मैक्सवेल ने 7 मैचों में सिर्फ 48 रन किए. उनके बल्ले से सिर्फ 1 छक्क और 5 चौके निकले. मैक्सवेल को लेकर पंजाब किंग्स की टीम ने गुरुवार यानी 1 मई को एक्स पर अपनी पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि ग्लेन मैक्सवेल उंगली की चोट के कारण IPL के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के जापान दौरे की तारीखों का ऐलान, टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान का नाम शामिल
Most fifties in IPL 2025:: इस सीजन सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले 10 बल्लेबाज, नंबर 1 पर है ये दिग्गज