Nitish rana: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से ठीक पहले स्टार भारतीय क्रिकेटर नीतिश राणा को बड़ी खुशखबरी मिली है. वो जल्द ही जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं. नीतीश ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर यह बड़ी खुशखबरी शेयर की. उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी सांची मारवाह जल्द ही जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. इस खबर के बाद नीतीश के फैंस और चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं.
नीतिश राणा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें पत्नी सांची ने उनका हाथ थाम रखा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा,’स्टेडियम से लेकर साइट विजिट तक, अब हमारी सबसे बड़ी परियोजना पर, दो छोटे साथी जल्द ही आ रहे हैं.’इस घोषणा के बाद उनके पोस्ट पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई.
IPL 2025 के लिए मिले हैं 4 करोड़ 20 लाख
नीतीश राणा ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था था. वो इस बार संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था.
View this post on Instagram---Advertisement---
कैसा है नीतीश का आईपीएल करियर?
नीतीश राणा ने अब तक खेले गए 107 आईपीएल मैचों में 135 के स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं. उनके नाम 18 अर्धशतक दर्ज हैं. वह मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं. अब नीतिश राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
नीतीश राणा और सांची मारवाह की लव स्टोरी
नीतिश राणा और सांची मारवाह की लव स्टोरी बेहद खास है. दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां नीतीश पहली ही नजर में सांची को दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. पहले दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई. दोनों ने तीन साल तक डेट किया था. साल 2018 में दोनों ने सगाई की और फिर एक साल बाद ही 2019 में शादी कर ली थी.
Nitish Rana and his Wife on Maha Shivratri. 🙏💜 pic.twitter.com/NhSQnwCw0n
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) March 8, 2024
गोविंदा से है खास कनेक्शन
नीतीश राणा का एक्टर गोविंदा से खास कनेक्शन हैं. रिश्ते में नीतीश उनके दामाद हैं. इसका खुलासा गोविंदा के भांजे कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो में किया था. नीतीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं, ऐसे में नीतीश उनके बहनोई लगे. सांची मारवाह गोविंदा की भांजी लगती हैं, इसलिए नीतीश उनके दामाद लगते हैं.
Nitish Rana hugged his wife in the KKR flag.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024
– What a lovely frame! 💜❤️ pic.twitter.com/5onBFm9z1u
कौन हैं सांची मारवाह
सांची मारवाह एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने गुरुग्राम के सुशांत स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया है. सांची ने कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है. वो नीतीश से एक-डेढ़ साल बड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: CT 2025: फाइनल में रोहित-विराट के अलावा ये दिग्गज दिखाएंगे जलवा