---Advertisement---

क्रिकेट

जुड़वा बच्चों का बाप बनेगा ये स्टार क्रिकेटर, IPL 2025 से पहले आई खुशखबरी, दिलचस्प है लव स्टोरी

Nitish rana: नीतीश राणा ने आईपीएल 2025 से पहले खुशखबरी दी है.नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह प्रेग्नेंट हैं. दोनों जल्द जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनने वाले हैं.

Nitish rana becoming father of twins Wife Saachi Marwah
Nitish rana becoming father of twins Wife Saachi Marwah

Nitish rana: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से ठीक पहले स्टार भारतीय क्रिकेटर नीतिश राणा को बड़ी खुशखबरी मिली है. वो जल्द ही जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं. नीतीश ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर यह बड़ी खुशखबरी शेयर की. उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी सांची मारवाह जल्द ही जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. इस खबर के बाद नीतीश के फैंस और चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं.

नीतिश राणा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें पत्नी सांची ने उनका हाथ थाम रखा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा,’स्टेडियम से लेकर साइट विजिट तक, अब हमारी सबसे बड़ी परियोजना पर, दो छोटे साथी जल्द ही आ रहे हैं.’इस घोषणा के बाद उनके पोस्ट पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई.

---Advertisement---

IPL 2025 के लिए मिले हैं 4 करोड़ 20 लाख

नीतीश राणा ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था था. वो इस बार संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था.

कैसा है नीतीश का आईपीएल करियर?

नीतीश राणा ने अब तक खेले गए 107 आईपीएल मैचों में  135 के स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं. उनके नाम 18 अर्धशतक दर्ज हैं. वह मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं. अब नीतिश राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे.

नीतीश राणा और सांची मारवाह की लव स्टोरी

नीतिश राणा और सांची मारवाह की लव स्टोरी बेहद खास है. दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां नीतीश  पहली ही नजर में सांची को दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ.  पहले दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई. दोनों ने तीन साल तक डेट किया था. साल 2018 में दोनों ने सगाई की और फिर एक साल बाद ही 2019 में शादी कर ली थी.

गोविंदा से है खास कनेक्शन

नीतीश राणा का एक्टर गोविंदा से खास कनेक्शन हैं. रिश्ते में नीतीश उनके दामाद हैं. इसका खुलासा गोविंदा के भांजे कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो में किया था. नीतीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं, ऐसे में नीतीश उनके बहनोई लगे. सांची मारवाह  गोविंदा  की भांजी लगती हैं, इसलिए नीतीश उनके दामाद लगते हैं.

कौन हैं सांची मारवाह

सांची मारवाह एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने गुरुग्राम के सुशांत स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया है. सांची ने कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है. वो नीतीश से एक-डेढ़ साल बड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: CT 2025: फाइनल में रोहित-विराट के अलावा ये दिग्गज दिखाएंगे जलवा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts