---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: RCB के 2 सूरमा हो गए फिट, अब प्लेऑफ में उड़ाएंगे गेंदबाजों के होश?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की जंग शुरू होने वाली है. इससे पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ी वापस प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. ये सीजन आखिरी पड़ाव पर है. लीग स्टेज लगभग खत्म हो रहा है. इसके बाद प्लेऑफ की जंग होगी. प्लेऑफ से पहले आरसीबी के लिए गुड न्यूज आई है. टीम के 2 स्टार खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो चुके हैं. इसमें कप्तान रजत पाटीदार और ओपनर फिल साल्ट का नाम है. अब ये दोनों खिलाड़ी 23 मई को प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं. इस बात की जानकारी टीम के मुख्य कोच एंडी प्लावर ने दी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने गुरुवार को कहा कि एक हफ्ते के ब्रेक और उसके बाद पहला मैच रद्द होने से पर्याप्त ब्रेक मिला, जो रजत पाटीदार और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के लिए फायदेमंद रहा है. रजत पाटीदार को अपनी उंगली की चोट से उबरने में मदद मिली है, जबकि फिल साल्ट बीमार थे, जो अब ठीक हो गए हैं.

---Advertisement---

लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के अंतिम लीग मैच की पूर्व संध्या पर एंडी फ्लावर ने कहा ‘रजत पाटीदार के दाहिने हाथ (उंगली की चोट) को ठीक होने का समय मिला, जिससे वह फिर से बल्लेबाजी करने के लिए फिट हो गए. इसके अलावा, साल्ट, जो बीमार थे, को अपनी बैटरी रिचार्ज करने का मौका मिला और अब वह पूरी ताकत से वापस आ गए हैं.’

फिल साल्ट और रजत का इस सीजन प्रदर्शन?

फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार का फिट होना टीम के लिए बड़ी गुड न्यूज है. इन दोनों ने इस सीजन कमाल किया है. साल्ट ने 9 मैचों में 168.3  के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 फिफ्टी निकलीं. वहीं कप्तान रजत ने 11 मैचों में 23.90 की औसत और 140.59 के स्ट्राइक रेट से 239 रन किए हैं.

---Advertisement---

आरसीबी का आखिरी लीग स्टेज मैच कब?

आरसीबी को इस सीजन अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलना है. अगर ये मैच आरसीबी जीत जाती है तो फिर वो 29 मई को होने वाले क्वालीफायर-1 में नजर आ सकती है.

इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन कैसा रहा?

आईपीएल 2025 में इस सीजन आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम अपने 12 में से 8 मैच जीत चुकी है. इस वक्त 17 अंकों के साथ नंबर 2 पर मौजूद है. इस टीम ने पिछले 17 सालों में एक भी खिताब नहीं जीता है, इसलिए इस बार ये टीम ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के मूड में नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद नई राह पर टीम इंडिया, WTC के नए साइकिल में कब, कहां और किससे होगी टक्कर?

ENG vs ZIM: जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.