IPL-18 पार्ट-2 से पहले KKR को मिली खुशखबरी, प्लेऑफ में एंट्री की बढ़ी उम्मीद!
एक तरफ बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित हुए आईपीएल सीज़न-18 को दोबारा शुरू करने के लिए कमर कस चुका है. तो वहीं आईपीएल खेल रही सभी टीमें सीज़न में वापसी के लिए तैयारी में जुट चुकी हैं. इसी बीच पिछले सीज़न की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ी खुशखबरी मिली है. पढ़ें पूरी खबर

IPL 2025 के दूसरे चरण की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इससे पहले बड़ी राहत की खबर आई है. दरअसल टीम के मुख्य विदेशी खिलाड़ी जैसे आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रोवमैन पॉवेल और मेंटॉर ड्वेन ब्रावो दुबई से भारत लौटने को तैयार हैं. दरअसल जहां कई टीमों के लिए उनके कई विदेशी क्रिकेटर्स की वापसी अभी भी सस्पेंस है, वहीं केकेआर के लिए ये रिपोर्ट्स टीम के आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों में ज़बरदस्त उछाल ला सकती है.
कैरीबियाई स्टार्स की दुबई से वापसी
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने के बाद वेस्टइंडीज़ मूल के कई विदेशी क्रिकेटर्स ने दुबई में डेरा जमाया हुआ था. जिसके बाद अब हालात सामान्य होने पर उन्हें दोबारा टीम से जुड़ने के लिए बुलाया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि ये सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में होने वाले KKR और RCB के बीच अहम मुकाबले से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.
🚨Russell, Narine, Powell set to be back for KKR.🚨
— Cricket Max Masala (@Cricket_CMM) May 13, 2025
– ESPNCricinfo pic.twitter.com/PXswLAgHbi
अन्य विदेशी भी वापसी को तैयारी
KKR के अफगानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ भी काबुल से दुबई पहुंचकर वहां से टीम के साथ भारत लौटेंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया मालदीव से सीधे बेंगलुरु पहुंचेंगे. हालांकि इंग्लैंड में मौजूद ऑलराउंडर मोईन अली और ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन की उपलब्धता को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावनाएं हैं कि ये क्रिकेटर्स भी वक्त रहते सीज़न में वापसी करेंगे. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक की वापसी को लेकर थोड़ा सस्पेंस बना हुआ है.
प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा
सीज़न में मुकाबले रोके जाने तक KKR अपने खेले 12 मैचों में 5 जीत और 1 बेनतीजा रिज़ल्ट के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हर कीमत पर बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. केकेआर के ये मैच RCB और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने हैं. ऐसा करने पर टीम के 15 प्वाइंट्स हो जाएंगे, जिससे उसके लिए क्वालिफाई करने की संभावना बन सकती है.
🚨 IPL 2025 UPDATED SCHEDULE. 🚨 pic.twitter.com/57pxNUwqu0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB-SRH समेत 6 टीमों पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन
सीज़न में बचे 13 लीग मैच
गौरतलब है कि IPL ने सोमवार को सीज़न के बकाया मैचों का नया शेड्यूल जारी किया है. जिसमें कुल 13 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच अभी बाकी हैं. पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, जबकि दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा. आईपीएल फाइनल के लिए 3 जून की तारीख तय की गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों पर आया बड़ा अपडेट, GT-SRH समेत इन टीमों को मिली खुशखबरी