---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: एलिमिनेटर मैच में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई GT, कप्तान शुभमन गिल का छलका दर्द

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की और साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की.

Shubman Gill

IPL 2025: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस हार के साथ गुजरात इस सीजन की बाहर होने वाली सातवीं टीम बन गई. प्लेऑफ में जगह बनाने के बावजूद टीम अंतिम बाधा को पार नहीं कर सकी. मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने माना कि कुछ ओवरों में टीम ने लय खो दी, जिससे नतीजा उनके खिलाफ गया.

कप्तान शुभमन गिल ने क्या कहा?

गिल ने कहा कि पावरप्ले में जल्दी विकेट गिरने से रन चेज और भी मुश्किल हो गया. उन्होंने साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर को लक्ष्य तक पहुंचने की योजना पर टिके रहने को कहा था, लेकिन लक्ष्य बड़ा था और शुरुआत में ही झटके लग गए. गिल ने कहा कि टीम का सीजन भले ही अब खत्म हो गया है, लेकिन इसमें कई सकारात्मक पहलू भी रहे, जिन्हें आगे ले जाया जा सकता है.

गिल ने साई सुदर्शन की तारिफ की

इस सीजन गुजरात टाइटंस ने मजबूत शुरुआत की थी और लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हालांकि एलिमिनेटर में उन्हें एक ऐसी मुंबई इंडियंस से टक्कर मिली, जो शानदार फॉर्म में थी. गिल ने खास तौर पर साई सुदर्शन की तारीफ की, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

---Advertisement---

फाइनल में आरसीबी से होगी भिड़ंत

अब मुंबई इंडियंस का सामना क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगा. इस मुकाबले की विजेता टीम को फाइनल में आरसीबी से भिड़ना है, जिसने पहले ही खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह तय कर ली है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Eliminator, GT vs MI Highlights: गुजरात का सपना हुआ चकनाचूर, जीत के साथ मुंबई ने कटाया क्वालिफायर-2 का टिकट

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.