---Advertisement---

क्रिकेट

GT Schedule For IPL 2025: दूसरी ट्रॉफी की तलाश में उतरेगी गुजरात टाइटंस, यहां देखें पूरा मैच शेड्यूल

GT Schedule For IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल आ गया है। गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च से करेगी. नए सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. पढ़ें पूरी खबर...

GT Match

GT Schedule for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इसके लिए शेड्यूल जारी हो चुका है, और क्रिकेट फैंस आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस लीग चरण में कुल 14 मुकाबले खेलेगी. लीग स्टेज का आखिरी मैच 18 मई को घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा. आइए जानते हैं आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल.

---Advertisement---

फ्रेंचाइजी ने गिल पर जताया भरोसा

हार्दिक पांड्या के गुजरात से जाने के बाद फ्रेंचाइजी ने साल 2024 सीजन के लिए टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल को कप्तान बनाया था. हालांकि, उस सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. गुजरात ने अपने खेले गए 14 मैचों में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर थी. अब एक बार फिर से नए सीजन में शुभमन गिल टीम के कप्तान के रूप में दिखाई देंगे. टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से गिल पर भरोसा जताया है.

---Advertisement---

IPL 2025 गुजरात टाइटन्स (GT) का पूरा शेड्यूल

मैच नंबरतारीखदिनसमयटीमस्थान
525 मार्च 2025मंगलवारशाम 7:30 बजेगुजरात बनाम पंजाब किंग्सअहमदाबाद
929 मार्च 2025शनिवारशाम 7:30 बजेगुजरात बनाम मुंबई इंडियंसअहमदाबाद
142 अप्रैल 2025बुधवारशाम 7:30 बजेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरातबेंगलुरु
206 अप्रैल 2025रविवारशाम 7:30 बजेसनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरातहैदराबाद
239 अप्रैल 2025बुधवारशाम 7:30 बजेगुजरात बनाम राजस्थान रॉयल्सअहमदाबाद
2612 अप्रैल 2025शनिवारदोपहर 3:30 बजेलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरातलखनऊ
3519 अप्रैल 2025शनिवारदोपहर 3:30 बजेगुजरात बनाम दिल्ली कैपिटल्सअहमदाबाद
3619 अप्रैल 2025शनिवारशाम 7:30 बजेराजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्सजयपुर
4225 अप्रैल 2025शुक्रवारशाम 7:30 बजेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्सबेंगलुरु
4730 अप्रैल 2025बुधवारशाम 7:30 बजेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरातबेंगलुरु
514 मई 2025शनिवारशाम 7:30 बजेगुजरात बनाम चेन्नई सुपर किंग्सअहमदाबाद
5710 मई 2025शनिवारशाम 7:30 बजेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरातबेंगलुरु
6114 मई 2025बुधवारशाम 7:30 बजेगुजरात बनाम राजस्थान रॉयल्सअहमदाबाद
6518 मई 2025रविवारशाम 7:30 बजेगुजरात बनाम दिल्ली कैपिटल्सअहमदाबाद

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान , गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत.

गुजरात टाइटन्स का आईपीएल में अब तक का सफर

गुजरात टाइटन्स साल 2022 से आईपीएल का हिस्सा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बनी थी. उसके बाद दूसरे सीजन में रनर-अप रही थी. दूसरे सीजन के बाद हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम में आ गए, इसके बाद तीसरे सीजन (2023) में शुभमन गिल ने टीम की कमान संभाली थी. अब नए सीजन में नए तेवर के साथ गिल अपनी टीम को दूसरी ट्रॉफी जीताने के इरादे से उतरेंगे.

ये भी पढ़ें:- RR Schedule For IPL 2025: 16 साल से खिताब का इंतजार होगा खत्म? यहां देखिए RR का पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts