---Advertisement---

 
क्रिकेट

GT vs CSK: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गेंदबाजों की होगी मौज? जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स 18वें सीजन में आज अपना आखिरी लीग मैच खेलने के लिए उतरेगी. जहां GT की नजरें टॉप-2 में जगह पक्की करने पर होगी, वहीं CSK सम्मान के लिए मैदान में उतरेगी. बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है.

GT vs CSK

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार दांव अलग-अलग हैं. गुजरात जहां लीग चरण को टॉप पोजिशन पर खत्म करने के इरादे से उतरेगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतकर सीजन का अंत सम्मान के साथ करना चाहेगी. मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो इस सीजन हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए सुर्खियों में रहा है.

कैसी होगी अहमदाबाद की पिच?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का भरपूर मौका देती है. यहां इस सीजन में 200 से ऊपर के स्कोर आम बात रहे हैं. ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी, वो दूसरी पारी में ओस की मदद उठाने के लिए पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. ओस के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजों को ग्रिप में दिक्कत हो सकती है, जिससे रन रोकना मुश्किल होगा.

---Advertisement---

कैसा रहा है इस मैदान का रिकॉर्ड?

अहमदाबाद के इस मैदान पर अब तक कुल 41 आईपीएल मुकाबले हुए हैं. इनमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 20 बार सफलता मिली है. यह संतुलन इस बात की ओर इशारा करता है कि यहां दोनों तरह की टीमों को मौका मिलता है, लेकिन टॉस का असर जरूर नजर आता है.

GT-CSK इतिहास का नया पन्ना?

गुजरात टाइटंस इस मैदान पर पहले ही रिकॉर्ड बना चुकी है. 2024 में 79 रनों पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम है. वहीं पंजाब किंग्स ने इसी पिच पर GT के खिलाफ ही 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में GT इस मैच में अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए मजबूत वापसी करना चाहेगी, जबकि CSK के पास खोने को कुछ नहीं है और ऐसे समय में यही टीम सबसे खतरनाक होती है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सामने टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका, CSK के लिए सम्मान बचाने की चुनौती

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.