GT vs DC: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी चुनौती थी. जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल की टीम ने 20 ओवरों में 203 रन बनाए थे. गुजरात की टीम ने जोस बटलर के 97 रनों की मदद से मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. इस हार के कारण ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर नहीं रहे. जिससे निराश होकर कप्तान पटेल ने हार का कारण बताया है.
– Gujarat has 10 points.
– Punjab has 10 points.
– Delhi has 10 points.
Three teams are dominating IPL 2025 ⚠️ pic.twitter.com/zz0OaPsRVd---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2025
अक्षर पटेल ने बताया कहां हुई गलती
दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीजन 18 में अपना दूसरा मुकाबला हारी है. इस मुकाबले में अच्छी पिच होने के बाद भी दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सके. जिसके बारे में बात करते हुए कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, ‘हम 10-15 रन पीछे रह गए. जब हमने रन बनाने में तेजी लाने की कोशिश की, तो हम लगातार विकेट खोते रहे. हम जिस तरह से चाहते थे, वैसा अंत नहीं कर पाए. हमने अच्छी गेंदबाजी की. अगर हम कुछ और मौके बना पाते, तो मैच करीबी हो सकता था. यह कुछ चौके-छक्के का मामला था. हम इस हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे.’
ये भी पढ़ें: Video: बल्ले के बाद फील्ड में भी दिखा करुण नायर का जादू, रॉकेट थ्रो से गिल का काम किया तमाम!
अंकतालिका में दिल्ली टीम की छिनी पहली पोजीशन
इस मुकाबले के पहले 6 मैचों में 10 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर थी. इस मुकाबले में हार के बाद अब दिल्ली की टीम नंबर 2 पर पहुंच गई है. वहीं मुकाबले में शानदार जीत करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर नजर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 22 अप्रैल को खेलेगी. जहां पर फ्रेंचाइजी दोबारा फॉर्म में वापसी करने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी