---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने की 9 करोड़ी प्लेयर की छुट्टी, 6 मैच में बनाए थे सिर्फ 55 रन

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली ने बार-बार फ्लाप होने वाले दाएं हाथ के ओपनर फ्रेजर-मैक्गर्क को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है. इस खिलाड़ी ने इस सीजन एक भी बढ़िया पारी नहीं खेली.

Jake Fraser McGurk
Jake Fraser McGurk

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला किया है. 19 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ हो रहे मुकाबले में 9 करोड़ी खिलाड़ी की प्लेइंग 11 से छुट्टी हुई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इस सीजन बार-बार फ्लॉप होने वाले जेक फ्रेजर – मैकगर्क हैं. उनकी जगह अभिषेक पोरेल के साथ करुण नायर ने ओपनिंग की. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मैक्गर्क को इम्पैक्ट प्लेयर की सूची में शामिल किया गया है, लेकिन मुख्य टीम में नहीं.

दरअसल, इस सीजन जेक फ्रेजर-मैक्गर्क का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने छह मैचों में केवल 55 रन बनाए हैं, जबकि पिछले आईपीएल 2024 में उन्होंने 9 मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे. इसके बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 9 करोड़ रुपये में उन्हें राइट टू मैच (RTM) के जरिए टीम में बरकरार रखा था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.

---Advertisement---

लगातार फ्लॉप हुए मैकगर्क

दिल्ली कैपिटल्स को बार-बार मौके मिले. दिल्ली को फ्रेजर-मैक्गर्क पर इसलिए भी निर्भर रहना पड़ा, क्योंकि टीम के उपकप्तान और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. डुप्लेसी ने 10 अप्रैल के बाद से कोई मैच नहीं खेला ह, उनकी गैरमौजूदगी में फ्रेजर को लगातार मौके दिए गए, लेकिन वह लगातार फ्लॉप होते रहे और अब प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं.

किसे मिला मौका?

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने फ्रेजर की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया है. इस मैच में दिल्ली ने केवल दो विदेशी खिलाड़ियों, ट्रिस्टन स्टब्स और मिशेल स्टार्क को अंतिम-11 में शामिल किया.

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार फॉर्म

फ्रेजर-मैक्गर्क के खराब प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में है. टीम ने छह में से पांच मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. अगर आज टीम यह मैच जीत लेती है तो उसकी प्लेऑफ के लिहाज से स्थिति और बेहतर बन जाएगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

ये भी पढ़ें: Purple Cap in IPL 2025: 4 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने मचाया तहलका, नूर अहमद से छीन ली पर्पल कैप

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: BCCI ने रद्द किया 18वां सीजन, 1 हफ्ते बाद फिर दिखेगा रोमांच, जानें कब हो सकते हैं मैच

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025 Suspended
क्रिकेट

पूरी तरह रद्द नहीं हुआ है IPL 2025, 1 हफ्ते बाद फिर दिखेगा रोमांच? आया ये बड़ा अपडेट  

IPL 2025 Suspended: आईपीएल को केवल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है. इससे पहले खबरें सामने आ रही थी कि इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया गया है. आईपीएल की तरफ से मीडिया एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी साझा की गई है. और क्या नए अपडेट है खबर में जानिए...

View All Shorts