IPL 2025: आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला किया है. 19 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ हो रहे मुकाबले में 9 करोड़ी खिलाड़ी की प्लेइंग 11 से छुट्टी हुई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इस सीजन बार-बार फ्लॉप होने वाले जेक फ्रेजर – मैकगर्क हैं. उनकी जगह अभिषेक पोरेल के साथ करुण नायर ने ओपनिंग की. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मैक्गर्क को इम्पैक्ट प्लेयर की सूची में शामिल किया गया है, लेकिन मुख्य टीम में नहीं.
दरअसल, इस सीजन जेक फ्रेजर-मैक्गर्क का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने छह मैचों में केवल 55 रन बनाए हैं, जबकि पिछले आईपीएल 2024 में उन्होंने 9 मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे. इसके बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 9 करोड़ रुपये में उन्हें राइट टू मैच (RTM) के जरिए टीम में बरकरार रखा था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.
लगातार फ्लॉप हुए मैकगर्क
दिल्ली कैपिटल्स को बार-बार मौके मिले. दिल्ली को फ्रेजर-मैक्गर्क पर इसलिए भी निर्भर रहना पड़ा, क्योंकि टीम के उपकप्तान और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. डुप्लेसी ने 10 अप्रैल के बाद से कोई मैच नहीं खेला ह, उनकी गैरमौजूदगी में फ्रेजर को लगातार मौके दिए गए, लेकिन वह लगातार फ्लॉप होते रहे और अब प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं.
🚨GT are unchanged today but Shubman Gill confirmed Kagiso Rabada should return in 10 days.
Jake Fraser McGurk finally dropped by DC 🚨#GTvsDC #GTvDC pic.twitter.com/AZsLtaVLfh---Advertisement---— Cricketism (@MidnightMusinng) April 19, 2025
किसे मिला मौका?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने फ्रेजर की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया है. इस मैच में दिल्ली ने केवल दो विदेशी खिलाड़ियों, ट्रिस्टन स्टब्स और मिशेल स्टार्क को अंतिम-11 में शामिल किया.
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार फॉर्म
फ्रेजर-मैक्गर्क के खराब प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में है. टीम ने छह में से पांच मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. अगर आज टीम यह मैच जीत लेती है तो उसकी प्लेऑफ के लिहाज से स्थिति और बेहतर बन जाएगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा
ये भी पढ़ें: Purple Cap in IPL 2025: 4 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने मचाया तहलका, नूर अहमद से छीन ली पर्पल कैप