IPL 2025: आईपीएल 2025 में वापसी के बाद करुण नायर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करने के बाद फील्डिंग में भी कमाल कर दिया. जिसके कारण ही गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की पारी बहुत छोटी रह गई. करुण नायर के एक रॉकेट थ्रो ने गिल का काम तमाम कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bullseye 🎯
A brilliant direct hit from Karun Nair sends #GT skipper Shubman Gill early 👊
GT are 29/1 after 3 overs.
Updates ▶️ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/RSMoYVQTZ6---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
करुण नायर का रॉकेट थ्रो का कमाल
गुजरात टाइटंस टीम की पारी के दूसरे ओवर में कप्तान शुभमन गिल रन लेने के लिए दौड़े लेकिन सुदर्शन क्रीज से नहीं निकले. जिसके कारण गिल विकेट के बीच में फंस गए. इस बीच करुण नायर के रॉकेट थ्रो ने स्टंप उखाड़ दिया. गिल मात्र 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. करुण नायर इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदो में ही 31 रन बनाए थे. जिसमें 2 छक्के और 2 चौके भी शामिल थे. नायर लगातार तीसरे मुकाबले में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. शुभमन गिल के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद भी गुजरात टाइटंस की टीम मैच में बहुत आगे नजर आई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने की 9 करोड़ी प्लेयर की छुट्टी, 6 मैच में बनाए थे सिर्फ 55 रन
गिल की टीम बढ़ी जीत की ओर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 203 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शुभमन गिल की टीम अब जीत की तरफ बढ़ रही है. साई सुदर्शन और जोस बटलर ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. शेरफेन रदरफोर्ड ने भी बटलर का साथ दिया. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुकाबले में खास फर्क नहीं पैदा कर सके. जिसके कारण ही गुजरात टाइटंस की टीम का दमखम नजर आया.
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: धोनी प्लेइंग 11 में कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव! मुंबई स्टार खिलाड़ियों पर करेगी भरोसा