GT vs DC: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब गुजरात और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी तो मुकाबला रोमांचक होगा. दोनों ही टीमों ने सीजन 18 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही मैदान पर टक्कर देखने को मिलेगी. शुभमन गिल की टीम अपना आखिरी मुकाबला हार कर इस मुकाबले में उतरेगी. वहीं दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी.
Pura bowler samaaj dara hua hai 🥵 pic.twitter.com/8efGGSVuMu
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2025
अक्षर पटेल कर सकते हैं टीम में बदलाव
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं. पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भी दिल्ली की टीम प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. मोहित शर्मा की जगह फ्रेंचाइजी अब टी नटराजन को मौका दे सकती है. जोकि डेथ ओवरों में बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. शुभमन गिल की टीम में फिलहाल किसी बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. भले ही फ्रेंचाइजी को पिछले मुकाबले में हार मिली हो लेकिन उसके बाद भी टीम मैनेजमेंट अपने प्रमुख खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकता है.
ये भी पढ़ें: GT vs DC Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों को चुनने से ड्रीम टीम बनेगी शानदार, ऑलराउंडर खिलाड़ी है कप्तानी के लिए परफेक्ट
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर– शेरफेन रदरफोर्ड
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर– मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें: RR vs LSG Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ बनेगी ड्रीम टीम शानदार! कप्तान के लिए ये बल्लेबाज है सबका फेवरेट