IPL 2025: शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से शिकस्त दी. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों इस मुकाबले में पूरी फॉर्म में दिखे. इस मुकाबले में आर साई किशोर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं.
The spinner bowled his first over in the 20th over of the first innings in the IPL:
Sanath Jayasuriya vs RR, Durban, 2009
Rohit Sharma vs MI, Mumbai, 2010
Sai Kishore vs DC, Ahmedabad, 2025* pic.twitter.com/4XGIp6l6Ti---Advertisement---— All Cricket Records (@Cric_records45) April 19, 2025
आर साई किशोर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर को पहली बार गेंदबाजी के लिए तब बुलाया गया जब दिल्ली की पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर चल रहा था. यह आईपीएल इतिहास में तीसरी बार हुआ है जब किसी स्पिनर को पहली बार 20वें ओवर में गेंदबाजी सौंपी गई हो. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ सनथ जयसूर्या (2009) और रोहित शर्मा (2010) कर पाए थे.
साई किशोर ने इस ऐतिहासिक ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और खतरनाक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को आउट कर DC को 210 रन के पार पहुंचने से रोक दिया. आशुतोष 19 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी को अंत देने का श्रेय जाता है महिपाल लोमरोर को, जिन्होंने लॉन्ग ऑन पर शानदार कैच लपका.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस
दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 203/8 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गुजरात की ओर से जोस बटलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 97 रन (54 गेंद) बनाए और टीम को जीत दिलाई. शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 40 रन की अहम पारी खेली. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में फिर से टॉप पोजिशन हासिल कर ली है. GT की यह जीत न केवल टीम की शानदार वापसी का संकेत है, बल्कि साई किशोर के ऐतिहासिक ओवर को भी यादगार बना गई.
ये भी पढ़ें: GT vs DC: हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच