---Advertisement---

क्रिकेट
live

IPL 2025 GT vs DC Highlights: जोस बटलर शतक से चूके, गुजरात टाइंट्स ने 7 विकेट से दिल्ली को हराया

IPL 2025 GT vs DC Match 35th Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज 35वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

IPL 2025 GT vs DC Live Score
IPL 2025 GT vs DC Live Score

IPL 2025 GT vs DC Match 35th Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज 35वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. आखिर में आशुतोष ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 37 रन ठोके और टीम को 200 पार पहुंचाने में अहम रोल अदा किया.

---Advertisement---

गुजरात की टीम ने जोस बटलर के नाबाद 97 रनों की पारी के मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. बटलर के अलावा साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड ने भी अच्छी पारियां खेली. गुजरात टीम ने सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की है.

---Advertisement---

19:44 (IST) 19 Apr 2025
गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

जोस बटलर ने नाबाद 97 रनों की मदद से गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है.

19:36 (IST) 19 Apr 2025
गुजरात टाइंट्स को लगा तीसरा झटका

मुकेश कुमार की गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो सके. रदरफोर्ड 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

18:57 (IST) 19 Apr 2025
बटलर की फिफ्टी

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज जोस बटलर ने फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

18:15 (IST) 19 Apr 2025
जीटी का पहला विकेट गिरा

204 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जीटी को पहला झटजका लग गया है. टी ने 4 ओवरों में 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं. टीम से साई सुदर्शन और जोस बटलर पिच पर हैं. शुभमन गिल 7 रन बनाकर रन आउट हुए.

17:46 (IST) 19 Apr 2025
दिल्ली ने दिया 204 रनों का टारगेट

IPL के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 204 रन का टारगेट दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने बॉलिंग चुनी थी, पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. आशुतोष शर्मा ने 37 और अक्षर पटेल ने 39 रन बनाए। गुजरात से प्रसिद्ध कृष्णा को 4 विकेट मिले.

17:23 (IST) 19 Apr 2025
आशुतोष शर्मा बरसा रहे छक्के

दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर रनों की बारिश की. वो 13 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की दद से 32 रन बना चुके हैं.

17:21 (IST) 19 Apr 2025
18 ओवर तक 188 रन बनाए

दिल्ली ने 18वें ओवर में बैक टू बैक 2 विकेट खो दिए है. 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले कप्तान अक्षर को आउट किया. फिर दूसरी गेंद पर विपराज निगम का शिकार किया. तीसरी गेंद पर सिंगल आया, इसलिए वो हैट्रिक नहीं ले सके. 18 ओवर पूरे होने तक दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं.

17:16 (IST) 19 Apr 2025
अक्षर पटेल 38 रन बनाकर आउट

कप्तान अक्षर पटेल 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. अक्षर ने 32 गेंदों पर 38 रन बनाए.

17:15 (IST) 19 Apr 2025
200 रनों की तरफ बढ़ रही DC

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 200 रनों की तरफ बढ़ रही है. अब तक 17 ओवर का खेल हो चुका है. दिल्ली ने 4 विकटे खोकर 173 रन बना लिए हैं. अभी क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल और आशुतोष शर्मा मौजूद हैं.

16:52 (IST) 19 Apr 2025
दिल्ली को लगा चौथा झटका

15वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. ट्रिस्टन स्टब्स 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने स्टब्स को चलता किया.

16:47 (IST) 19 Apr 2025
14 ओवर का खेल समाप्त

14 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन हो गया है. अक्षर पटेल (32) और ट्रिस्टन स्टब्स (31) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

16:21 (IST) 19 Apr 2025
गुजरात को मिली तीसरी सफलता

गुजरात टाइटंस को तीसरी सफलता मिल गई है. 93 रन के स्कोर पर करुण नायर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. नायर 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए.

16:11 (IST) 19 Apr 2025
दिल्ली ने पावरप्ले में गंवाए 2 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाए हैं और स्कोर बोर्ड पर 73 रन जड़ दिए हैं. इस समय क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल और करुण नायर बने हुए हैं.

15:46 (IST) 19 Apr 2025
अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर आउट

दिल्ली की टीम को पहला झटका लग गया है. अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.

15:11 (IST) 19 Apr 2025
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा

15:10 (IST) 19 Apr 2025
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लयेर

शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जानत

15:09 (IST) 19 Apr 2025
किस टीम का पलड़ा है भारी?

IPL के इतिहास में यह दोनों टीमों अब तक 5 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान 2 में GT और 3 में DC को जीत मिली है. पिछले तीनों मुकाबले दिल्ली ने ही जीते हैं, इसलिए उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है. इस मैदान पर दोनों टीमें तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी, पिछले दोनों मैच में GT ने जीते हैं.

15:08 (IST) 19 Apr 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

15:08 (IST) 19 Apr 2025
IPL 2025 में दिल्ली का प्रदर्शन?

अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो इस अक्षर पटेल की कप्तानी वाली इस टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकमात्र मैच गंवाया है, जबकि लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की है. राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत ने टीम का आत्मविश्वास और बढ़ाया है. ये टीम 6 मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

15:07 (IST) 19 Apr 2025
आईपीएल 2025 में जीटी का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ अपना अभियान शुरू किया था, लेकिन इसके बाद टीम ने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर शानदार वापसी की. पिछले मैच में उसे लखनऊ के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल जीटी टीम के 6 मैचों में 8 पॉइंट्स हैं.

15:04 (IST) 19 Apr 2025
आज डबल हेडर

IPL-2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है. दिन के पहले मैच गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है.

15:04 (IST) 19 Apr 2025

मैच डिटेल्स, 35वां मैच GT vs DC

तारीख: 19 अप्रैल

स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

टाइम: टॉस- 3:00 PM

मैच स्टार्ट- 3:30 PM

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

Apr 19, 2025
RR vs LSG
  • 19:56 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ को लगा दूसरा झटका

  • 19:51 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ को लगा पहला झटका

  • 19:04 (IST) 19 Apr 2025

    लखनऊ के नाम रहा टॉस

N24 Shorts Logo

SHORTS

RR vs LSG
क्रिकेट

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, पूरन को संदीप शर्मा ने भेजा पवेलियन

IPL 2025, RR vs LSG Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 36 राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है.

View All Shorts