GT vs LSG: मैदान पर बाल-बाल बचा गुजरात का स्टार गेंदबाज, गेंदबाजी के दौरान 2 बार धड़ाम से गिरे
GT vs LSG: गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद गेंदबाजी के दौरान फ्रेंचाइजी का फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी बड़े हादसे से बच गया. गेंदबाजी रन अप के दौरान खिलाड़ी 1 ही ओवर में 2 बार धड़ाम से गिरा है.

GT vs LSG: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर मैच के दौरान बड़ा हादसा टल गया. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद गेंदबाजी के दौरान फ्रेंचाइजी का फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी बड़े हादसे से बच गया. गेंदबाजी रन अप के दौरान खिलाड़ी 1 ही ओवर में 2 बार धड़ाम से गिरा है.
Arshad Khan lands awkwardly twice during his spell. 🤕
📸 Jio Hotstar #ArshadKhan #GujaratTitans #GTvsLSG #IPL25 #Cricket pic.twitter.com/9Fb3BoGwFy---Advertisement---— Cricadium (@Cricadium) May 22, 2025
मैदान पर टला बड़ा हादसा
लखनऊ सुपर जायंट्स के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने अरशद खान उतरे. जहां पर पहली गेंद फेंकने से पहले ही रन अप के दौरान लड़खड़ाए और पिच पर ही गिर गए. हालांकि उसके बाद मैदान पर डॉक्टर आए और उन्हें देखा. जिसके बाद उन्होंने दोबारा गेंदबाजी शुरू की, लेकिन 5वीं गेंद फेंकने से पहले फिर पिच पर ही धड़ाम से गिर गए. इस ओवर में अरशद ने 13 रन भी खर्च किए. जिसके कारण 9 ओवर खत्म होने के बाद भी कप्तान गिल ने उन्हें दूसरा ओवर नहीं दिया. इस सीजन में अब तक अरशद खान ने अपनी गेंदबाजी से बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. जिसके कारण ही उन्हें नियमित तौर पर प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इतिहास रचने की दहलीज पर है गिल-सुदर्शन की जोड़ी, टूटेगा 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड?
बड़े स्कोर की और बढ़ी लखनऊ सुपर जायंट्स
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार शुरुआत की 12 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए. जिसमें मिचेल मार्श ने 84 रनों की पारी खेली. वहीं एडेन मार्करम ने भी 36 रनों की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. आर साई किशोर ने वो एकमात्र विकेट अपने नाम किया है. गुजरात टाइटंस के गेंदबाज फिलहाल बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे हैं. राशिद खान ने 1 ओवर में 25 रन लुटा दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में 26 मई का दिन क्यों है बेहद खास? Final से जुड़ रहा सीधा कनेक्शन