लगातार जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही गुजरात टाइटंस की को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से हरा दिया. शाहरुख खान की जूझारू पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी.
IPL 2025, GT vs LSG Highlights: मार्श के शतक ने रोका गुजरात टाइटंस का विजयरथ, आखिरकार जीती लखनऊ
IPL 2025, GT vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

IPL 2025, GT vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए थे. मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 177 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में निकोलस पूरन ने भी 56 रनों की बेहद अहम पारी खेली. गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर और अरशद खान ने 1-1 विकेट झटका.
236 रनों के लक्ष्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने 38 रन तो वहीं अंत में शाहरुख खान ने भी 57 रन बनाए. जिसके बाद भी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 202 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए विलियम ओ-रुके ने 3 विकेट तो वहीं आवेश खान और आयुष बदोनी ने 2-2 विकेट झटके.
पारी का आखिरी ओवर डालने आए आयुष बदोनी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. बदोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर भी विकेट हासिल किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने की बेहद कम समय में ही गुजरात के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. शाहरुख खान 57 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने.
एक समय जीत के बेहद करीब नजर आ रही गुजरात टाइटंस की टीम ने कम अंतराल में 3 विकेट गंवा दिया. अरशद खान सिर्फ 1 रन बनाकर शाहबाज अहमद का शिकार बने.
गुजरात टाइटंस की टीम को 17वें ओवर में बैक टू बैक झटका लगा है. राहुल तेवतिया सिर्फ 2 रन बनाकर विलियम ओ-रुके का शिकार बने
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने 22 गेंदों में पचासा जड़ा है. शाहरुख खान ने अपनी टीम को उम्मीद दी हुई है.
गुजरात टाइटंस की टीम ने मुश्किल समय में शेरफेन रदरफोर्ड का विकेट गंवा दिया है. रदरफोर्ड 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को अच्छी शुरूआत मिली थी, लेकिन अब बैक टू बैक विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में आ गई है. टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 97 रन बनाए हैं. जोस बटलर 33 रन बनाकर आकाश सिंह का शिकार बने.
गुजरात टाइटंस की टीम ने फॉर्म में चल रहे कप्तान शुभमन गिल का विकेट 8वें ओवर में गंवा दिया है. आवेश खान की गेंद पर गिल का शानदार कैच अब्दुल समद ने पकड़ा. शुभमन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
236 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने बल्ले के साथ पावरप्ले को अपने नाम कर लिया. कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत फ्रेंचाइजी ने 6 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 67 रन बनाया है.
गुजरात टाइटंस की टीम को पारी के 5वें ओवर में बड़ा झटका लगा. शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
गुजरात टाइटंस की टीम 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन क्रीज पर नजर आ रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए. लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 117 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में निकोलस पूरन ने भी नाबाद 57 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 64 गेंदों में 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अरशद खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मार्श शेरफेन रदरफोर्ड को कैच थमा बैठे.
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. पूरन 23 गेंदों में 50 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करके धमाकेदार शतक जड़ दिया है. फिलहाल वो 57 गेंदों में 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. शतक जड़ने के लिए मार्श ने 10 चौके और 6 छक्के जड़े हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 10वें ओवर में 91 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया है. एडेन मार्करम 36 रन बनाकर आर साई किशोर का शिकार बने.
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करके 35 गेंदो में 51 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 28 रन तो वहीं मिचेल मार्श 22 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.
टॉस हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. एलएसजी के लिए एडेन मार्करम और मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के इंपैक्ट प्लेयर- आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी.
गुजरात टाइटंस के इंपैक्ट प्लेयर- साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका.
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया है. ऋषभ पंत ने अपने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है.