IPL 2025: LSG के लिए निकोलस पूरन ने किया बड़ा कमाल, इस मामले में बने नंबर 1
IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. वो इस लीग में लखनऊ की टीम के लिए 100 सिक्स पूरे करने वाले पहले बैटर बने हैं.

IPL 2025: निकोलस पूरन…वेस्टइंडीज का ये तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रहा है. पूरन ने तूफानी अंदाज में सीजन की शुरुआत की थी, हालांकि बाद में वो बड़ी पारियां नहीं खेल पाए, लेकिन 22 मई को लीग स्टेज के 64वें मुकाबले में उन्होंने गुजरात के खिलाफ तूफानी अंदाज में अर्धशतक ठोका. पूरन ने 27 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों के दम पर 56 रन बनाए. इस पारी के दम पर उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इतिहास रच दिया है.
निकोलस पूरन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 100 छक्के पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जीटी के खिलाफ अपनी पारी में तीसरा छक्का लगाते हुए उन्होंने छक्कों की अनोखी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने आर साई किशोर के ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स मारकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स ठोका था.
आईपीएल में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा सिक्स
102 – निकोलस पूरन
56 – मार्कस स्टोइनिस
53 – केएल राहुल
40 – क्विंटन डी कॉक
38 – आयुष बडोनी
Most sixes for LSG in IPL
101 – Nicholas Pooran*
56 – Marcus Stoinis
53 – KL Rahul
40 – Quinton de Kock
38 – Ayush Badoni pic.twitter.com/QzzHnDuvC2---Advertisement---— Cricket.com (@weRcricket) May 22, 2025
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने गुजरात को 33 रनों से मात दी. एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए 236 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए जीटी की टीम 202 रनों तक पहुंच सकी. इस सीजन लखनऊ ने 13 मैचों में छठी जीत हासिल की है. ये टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
पूरन ने उड़ाए 5 छक्के
इस मुकाबले में लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरन ने सिर्फ 23 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और 27 गेंदों पर 56 रन कूटे. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के उड़ाए थे. इस सीजन उनका ये 5वीं फिफ्टी थी. इस बार ये 5वां मौका रहा जब पूरन ने 25 गेंदों से कम में अर्धशतक पूरा किया. यह भी एक आईपीएल रिकॉर्ड है.
आईपीएल 2025 में कैसा रहा पूरन का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन 13 मैचों की 13 पारियों में 46.45 की औसत से 511 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 198.83 का रा है. पूरन अब तक 44 चौके और 40 छक्के लगा चुके हैं. वो लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में वो हो गया जो पहले कभी नहीं हुआ, 9 खिलाड़ियों ने मिलकर रचा इतिहास
IPL सेलेक्शन के नाम पर इस खिलाड़ी को लगा 24 लाख का चूना, ठगों ने ऐसे बनाया शिकार