IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. लखनऊ की टीम उनकी कप्तानी में अब ट्रैक पर लौटती हुई नजर आ रही हैय टीम ने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.
गुजरात के खिलाफ मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स पर अपनी भड़ास निकाली. दरअसल मैच के वक्त कमेंटेटर्स लखनऊ के गेंदबाजों की गलतियों पर बात कर रहे थे जिसको लेकर बाद में ठाकुर काफी नाराज नजर आए. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस मामले में कमेंटेटर्स को लेकर क्या कहा है.
शार्दुल ने कमेंटेटर्स पर निकाला गुस्सा
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ठाकुर ने कहा, ‘कई बार कमेंटेटर्स गेंदबाजों को लेकर ज्यादा ही सख्त हो जाते हैं. मेरा मानना है कि हमारी टीम ने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है. कमेंट्री में आपको हमेशा ही आलोचना का शिकार होना पड़ता है. स्टूडियो में बैठकर ऐसा करना काफी आसान है लेकिन उनको मैदान की असली हकीकत का अंदाजा नहीं होता है. उन्हें नहीं पता कि वहां क्या चल रहा है. आपको ये समझना होगा कि क्रिकेट एक निश्चित दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है और 200+ का स्कोर अब आम हो चुका है.’
🚨 Indian Premier League 2025, GT vs LSG 🚨
Shardul Thakur picks up his 200th wicket in T20s! 🎯
A remarkable milestone in his T20 career. 👏#GTvLSG #GTvsLSG #LSGvsGT #LSGvGT #IPL2025 #TATAIPL2025 #TATAIPL #Lucknow #AavaDe #GujaratTitans #LucknowSuperGiants #ShardulThakur… pic.twitter.com/k0qgeSniMn---Advertisement---— Sporcaster (@Sporcaster) April 12, 2025
शार्दुल ठाकुर का शानदार प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर इस सीजन में बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लखनऊ की टीम के साथ जुड़े थे. इंजर्ड हुए मोहसिन खान की जगह उनको टीम में शामिल किया गया था. मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे. इस सीजन पर्पल कैप की रेस में वो दूसरे पायदान पर हैं.
SHARDUL THAKUR – ONE OF THE HERO OF LSG TONIGHT. 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2025
1,1,1,1,1,2 – 7 CONCEDED IN THE PENULTIMATE OVER WHEN MI NEEDED 29. 🤯 pic.twitter.com/GsW6lQgbxh
उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर नूर अहमद हैं. उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी शार्दुल ठाकुर 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और विरोधी टीम को कम स्कोर पर ही रोका.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Abhishek Sharma के ‘शतकीय फर्रे’ की कहानी सामने आई, ट्रेविस हेड ने ‘पर्ची सेलिब्रेशन’ की सच्चाई बताई