---Advertisement---

 
क्रिकेट

GT vs MI: हार्दिक पांड्या हो गए हैं मजबूर, प्लेइंग 11 में करने पड़ेंगे 2 बड़े बदलाव 

GT vs MI: मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. फ्रेंचाइजी के 2 खिलाड़ियों ने बड़े मुकाबले से पहले टीम का साथ छोड़ दिया है. जिसके कारण अब मजबूरी में कप्तान हार्दिक पांड्या को प्लेइंग 11 में 2 बदलाव करने होंगे.

Mumbai Indians
Mumbai Indians

GT vs MI: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला चंडीगढ़ में 30 मई को खेला जाएगा. जहां पर 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने 1 बार की विजेता गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी नजर आएगी. इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. फ्रेंचाइजी के 2 खिलाड़ियों ने बड़े मुकाबले से पहले टीम का साथ छोड़ दिया है. जिसके कारण अब मजबूरी में कप्तान हार्दिक पांड्या को प्लेइंग 11 में 2 बदलाव करने होंगे. 

मैच विनर खिलाड़ी हुए मुंबई इंडियंस से बाहर 

आईपीएल में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन अब वापस दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर के तौर पर खिला सकती है. बेयरस्टो का अनुभव भी बड़े मुकाबलों में फ्रेंचाइजी के काम आ सकता है. रोहित शर्मा तो अपनी जगह बने रहेंगे. वहीं विल जैक्स भी वापस इंग्लैंड चले गए हैं. ऐसे में उनकी जगह अब श्रीलंका के स्टार चरिथ असलंका को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

असलंका मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ अंत में गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इन 2 बदलावों के अलावा मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या पर अच्छा फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी. वहीं तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट का रोल जसप्रीत बुमराह का साथ देने का होगा. स्पिन गेंदबाजी में अगुवाई मिचेल सेंटनर करेंगे वहीं इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कर्ण शर्मा की एंट्री भी हो सकती है. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: क्वालीफायर-1 की जंग किस पिच पर? जानें कैसा है मुल्लांपुर का ट्रैक रिकॉर्ड

यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, चरिथ असलंका, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह. 

इंपैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा

ये भी पढ़ें: GT vs MI Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, ये कप्तान बना सकते हैं करोड़पति!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.