IPL 2025 GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच गरमा गर्मी देखने को मिली. मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के साथ उलझते हुए दिखाई दिए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ. इस झगड़े को खत्म करने के लिए मैदान पर मौजूद अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा लेकिन मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने हर किसी का दिल जीतने का काम किया. मैच के बाद का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.
साई किशोर से गले लगे हार्दिक
मैच खत्म होने के बाद का एक वीडियो सामने आया जिसमे हार्दिक पांड्या साई किशोर से गले लग रहे हैं. मैच के बीच हुए मामले के बाद हार्दिक का ये कदम फैंस का दिल जीतने का काम कर रहा है. साई किशोर से गले लगते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए उनसे बात भी की.
Hardik Pandya hugging Sai Kishore after the match – A lovely moment 🤍 pic.twitter.com/uRUy20InDE
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2025
इसके बाद साई किशोर ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. फील्ड पर चीजें इसी तरह से होती हैं, हमें चीजों को पर्सनली नहीं लेनी हैं. हम अच्छे कॉम्पटीटर हैं.’
हार्दिक पांड्या को वापसी पर मिली हार
हार्दिक पांड्या ने इस सीजन का पहला मैच खेलने के लिए उतरे थे. गेंदबाजी में उनका दिन अच्छा रहा लेकिन बल्लेबाजी में वो कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके. बल्लेबाजी में वो 17 गेंदों में 11 रन ही बना पाए.
Sai Kishore said, "Hardik Pandya is a very good friend of mine. On the field it should be like that, we don't take things personally. We are good competitors". pic.twitter.com/evRC2Uml2d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
इसके अलावा साई किशोर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 37 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 MI vs GT: हार के बाद निकली हार्दिक पांड्या की भड़ास! किसे ठहराया जिम्मेदार?