---Advertisement---

क्रिकेट

GT vs MI: साई ने भड़काया, हार्दिक को बीच मैदान पर गुस्सा आया! देखें VIDEO

GT vs MI मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली. गुस्से में दोनों एक-दूसरे को घुरते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, रन चेज करने उतरी मुंबई की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा.

MI के कप्तान हार्दिक पांड्या और GT के गेंदबाज साई किशोर के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली. गुस्से में दोनों एक-दूसरे को घूरते हुए नजर आए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

लाइव मैच में भिड़े हार्दिक और साई

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 13 ओवर तक 4 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ 108 रन ही बना पाई थी. इसी मुश्किल स्थिति में कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए, लेकिन बड़े शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे. फिर आया 15वां ओवर, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे. पहली दो गेंदों पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए. तीसरी गेंद पर किसी तरह चौका जड़ दिया, लेकिन यहीं से माहौल गरमाने लगा, क्योंकि साई किशोर को ये रास नहीं आया.

इसके बाद अगली ही गेंद पर हार्दिक ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ डिफेंड कर पाए. फिर क्या, हार्दिक और साई किशोर एक-दूसरे को घूरने लगे. हार्दिक ने हाथ से कुछ इशारे भी किए और करीब 10 सेकेंड तक दोनों के बीच तकरार का माहौल बन गया.

---Advertisement---

मैच के बाद गले मिले

हालांकि, दोनों के बीच मामला यहीं शांत हो गया. साई का ये आखिरी ओवर था, जबकि हार्दिक भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए. मैच के दौरान टकराव के बाद भी हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच कोई मनमुटाव नहीं रहा. जैसे ही मुकाबला खत्म हुआ, दोनों ने हंसते हुए हाथ मिलाया और फिर गले भी लगे.

मैच के बाद साई किशोर ने इंटरव्यू में कहा कि हार्दिक उनके अच्छे दोस्त हैं और मैदान पर ऐसा होना आम बात है. उन्होंने ये भी कहा कि मैदान में दोनों विरोधी होते हैं, इसलिए आक्रामकता जरूरी होती है, लेकिन इससे उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता. बता दें कि, साई किशोर ने 2022 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में ही गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था.

गुजरात ने 36 रनों से जीता मैच

इस मुकाबले की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 196 रन बनाए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई.

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. कप्तान हार्दिक पांड्या 11 रन ही बना सके. GT की ओर से सिराज और कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, मुंबई की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है, इससे पहले उन्हें CSK से 4 विकेट से हार मिली थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी? कोच ने दिया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar

Updated By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 GT vs MI Live Score: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने दर्ज की जीत, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनाई जगह

May 06, 2025
GT vs MI
  • 00:42 (IST) 7 May 2025

    आखिरी गेंद पर जीता गुजरात टाइटंस

  • 00:29 (IST) 7 May 2025

    दोबारा शुरू होने वाला है मुकाबला

  • 23:45 (IST) 6 May 2025

    गुजरात टाइटंस को मिला छठा विकेट

N24 Shorts Logo

SHORTS

Mohammad Kaif
वीडियो

भारत को मिला एक और वैभव सूर्यवंशी, 14 साल की उम्र में ठोक दिए 250 रन  

Team India: यूपी के मोहम्मद कैफ ने देहरादून में खेली गई अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर टूर्नामेंट में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. जिसके कारण ही पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान इस खिलाड़ी पर आ गया है. फाइनल मुकाबले में दबाव झेलकर भी कैफ ने 250 रन ठोक दिए हैं.

View All Shorts