IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, रन चेज करने उतरी मुंबई की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा.
MI के कप्तान हार्दिक पांड्या और GT के गेंदबाज साई किशोर के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली. गुस्से में दोनों एक-दूसरे को घूरते हुए नजर आए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लाइव मैच में भिड़े हार्दिक और साई
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 13 ओवर तक 4 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ 108 रन ही बना पाई थी. इसी मुश्किल स्थिति में कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए, लेकिन बड़े शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे. फिर आया 15वां ओवर, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे. पहली दो गेंदों पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए. तीसरी गेंद पर किसी तरह चौका जड़ दिया, लेकिन यहीं से माहौल गरमाने लगा, क्योंकि साई किशोर को ये रास नहीं आया.
इसके बाद अगली ही गेंद पर हार्दिक ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ डिफेंड कर पाए. फिर क्या, हार्दिक और साई किशोर एक-दूसरे को घूरने लगे. हार्दिक ने हाथ से कुछ इशारे भी किए और करीब 10 सेकेंड तक दोनों के बीच तकरार का माहौल बन गया.
THE HARDIK PANDYA VS SAI KISHORE BATTLE. 🔥pic.twitter.com/u8BrOhbABK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
Lafda between Hardik and Sai Kishore pic.twitter.com/0DIkSd7PXH
— Parv 🚩 (@ParvCryEmoji) March 29, 2025
मैच के बाद गले मिले
हालांकि, दोनों के बीच मामला यहीं शांत हो गया. साई का ये आखिरी ओवर था, जबकि हार्दिक भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए. मैच के दौरान टकराव के बाद भी हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच कोई मनमुटाव नहीं रहा. जैसे ही मुकाबला खत्म हुआ, दोनों ने हंसते हुए हाथ मिलाया और फिर गले भी लगे.
मैच के बाद साई किशोर ने इंटरव्यू में कहा कि हार्दिक उनके अच्छे दोस्त हैं और मैदान पर ऐसा होना आम बात है. उन्होंने ये भी कहा कि मैदान में दोनों विरोधी होते हैं, इसलिए आक्रामकता जरूरी होती है, लेकिन इससे उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता. बता दें कि, साई किशोर ने 2022 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में ही गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था.
Hardik Pandya hugs Sai Kishore and congratulated him. 🫂❤️ pic.twitter.com/h2yHYEW7r5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
It's all good between Hardik Pandya and R Sai Kishore 🤝https://t.co/FCU7uR1H7U #GTvMI #IPL2025 pic.twitter.com/lZ8N8OxkP9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 29, 2025
गुजरात ने 36 रनों से जीता मैच
इस मुकाबले की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 196 रन बनाए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. कप्तान हार्दिक पांड्या 11 रन ही बना सके. GT की ओर से सिराज और कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, मुंबई की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है, इससे पहले उन्हें CSK से 4 विकेट से हार मिली थी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी? कोच ने दिया बड़ा अपडेट
Updated By