IPL 2025 MI vs GT: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. शनिवार को दो ऐसी टीमों का आमना सामना हुआ जिन्हें अपनी पहली जीत की तलाश थी. ऐसे में हार्दिक को पछाड़ शुभमन ने बाजी मार ली. गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 36 रनों से अपने नाम किया. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर फील्ड में गिल की टीम मुंबई से आगे रही. हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी निराश नजर आए. आइए जानते हैं कि उन्होंने इस हार के लिए किसे जिम्मेदारी ठहराया है.
हम फील्ड पर प्रोफेशनल नहीं थे – हार्दिक
गुजरात के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने माना कि मुंबई हर मामले में गुजरात से पीछे रह गई जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘इसे एक साथ बता पाना मुश्किल है. मुझे लगता है बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही हम 15-20 रन पीछे रह गए. हम फील्ड पर प्रोफेशनल नहीं थे, हमने बेसिक गलतियां की जिससे हमें 20-25 रनों का नुकसान हुआ और टी20 क्रिकेट में इतना काफी होता है. गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की.’
Hardik Pandya said, "our fielding cost us 20-25 runs, which are a lot of runs in a T20 game". pic.twitter.com/2ii9womgSN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
लगातार दूसरे मैच में मिली हार
मुंबई के लिए इस सीजन की ये लगातार दूसरी हार है. टीम को पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीएसके से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने वापसी की लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल पाए. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो मुंबई का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है और टीम नीचे से दूसरे नंबर पर है.
Hardik Pandya said "Hopefully the batters will come to the party soon". pic.twitter.com/l1Vi5wiX9K
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2025
गुजरात के लिए इस मैच में बल्लेबाजी में साईं सुदर्शन और गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा हीरो रहे. सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली तो वहीं कृष्णा ने भी 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए केवल 18 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 Points Table: गुजरात की लंबी छलांग, टॉप-3 में बनाई जगह, जानें बाकी टीमों का हाल