आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 15 रनों की जरूरत थी. दीपक चाहर के इस ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात को 1 रन बनाने थे. जिसे बनाकर उन्होंने 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
IPL 2025 GT vs MI Highlights: आईपीएल का 56वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बनाए हैं. जिसमें विल जैक्स के 53 रन और सूर्यकुमार यादव के 35 रनों का अहम योगदान था. 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने DLS स्कोर के कारण 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया. बारिश के कारण मुकाबला 2 बार रूका भी था. इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी. जिसे बनाकर गुजरात टाइटंस की टीम ने पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली है. वहीं मुंबई के लिए आगे के मुकाबले बेहद मुश्किल हो गए हैं.
बारिश के कारण मुकाबला दूसरी बार रूका, लेकिन अब तीसरी बार गुजरात की पारी शुरू हो रही है. उन्हें 6 गेंदों में अब 15 रन जीत के लिए बनाने होंगे.
गुजरात टाइटंस की टीम ने 126 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. राशिद खान 2 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने हैं. इसी के साथ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम आगे निकल गई है.
गुजरात टाइटंस की टीम ने 123 रनों पर 5 विकेट गंवा दिया है. शाहरुख खान सिर्फ 6 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं. बुमराह ने बारिश के बाद 2 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया है.
एक समय आसानी से जीत दर्ज कर रही गुजरात टाइटंस टीम की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. ट्रेंट बोल्ट ने शेरफेन रदरफोर्ड को 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.
गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान शुभमन गिल के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. गिल 43 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं.
बारिश के बाद अब दोबारा मुकाबला शुरू हो गया है. गुजरात टाइटंस की टीम को अब 32 गेंदो में 43 रनों की जरूरत है. वहीं मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अभी भी 8 विकेट झटकने होंगे.
बारिश के कारण अगर दोबारा मुकाबला शुरू नहीं होता है, तो गुजरात टाइटंस की टीम DLS के कारण 8 रनों से मुकाबला जीत जाएगी.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बारिश के कारण फिलहाल मुकाबला रूक गया है. DLS के स्कोर को देखें तो फिलहाल गुजरात टाइटंस की टीम 8 रनों से आगे है.
गुजरात टाइटंस की टीम ने 79 रनों पर 2 विकेट गंवा दिया है. जोस बटलर 30 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बन हैं.
गुजरात टाइटंस की टीम ने 8वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं.
गुजरात टाइटंस की टीम ने दूसरे ही ओवर में साई सुदर्शन का विकेट गंवा दिया है. सुदर्शन 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात को 156 रनों का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
मुंबई ने गुजरात के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं. गुजरात को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 20 ओवरों में 156 रन बनाने होंगे. गुजरात के सभी गेंदबाजों ने इस मैच में विकेट झटके हैं. मुंबई की तरफ से विल जैक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली है.
A brilliant fightback from Gujarat Titans' bowlers as Mumbai Indians struggle from 97/2 in the 11th over to finish on just 155 👀 Follow #mivgt live: https://t.co/OW3DuMO9nb pic.twitter.com/yxlJqMhRaz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 6, 2025
मुंबई की टीम का आठवां विकेट कॉर्बिन बॉश के रूप में गिरा है. 22 गेंदों में 27 रन बनाकर हुए आउट. बटलर ने शानदार तीरके से किया रनआउट
मुंबई की पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. 123 रनों के स्कोर पर टीम के सात विकेट गिर चुके हैं. नमन धीर 10 गेंदों में 7 रन बनाकर हुए आउट. प्रसिद्द कृष्णा को मिली सफलता
गुजरात के खिलाफ वानखेड़े में मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. तिलक वर्मा 7 गेंदों में 7 रन बनाकर लौटे वापस. अपने पहले ही ओवर में कोएट्जी ने हासिल की सफलता.
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. कप्तान हार्दिक के रूप में मुंबई का पांचवा विकेट गिरा है. साईं किशोर ने उनको 1 रन पर ही किया आउट. 13 ओवर के बाद क्रीज पर मौजूद नमन धीर और तिलक वर्मा
GUJARAT TITANS BACK IN THE GAME. 🔥 pic.twitter.com/zrM2UZNHb5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2025
गुजरात के खिलाफ मुंबई ने अपने चौथा विकेट विल जैक्स के रूप में गंवाया है. राशिद खान ने उनको 53 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. उनके आउट होने पर टीम का स्कोर 4 विकेट पर 103 रन.
WELL PLAYED, WILL JACKS. 👏He smashed 53 runs from 35 balls against Gujarat Titans, this is his first fifty for Mumbai Indians - A good innings by Jacks. pic.twitter.com/QNwGokYXk0
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 6, 2025
गुजरात की टीम ने महज 11 ओवर के खेल में ही मैच के अपने दोनों ही रिव्यू गंवा दिए हैं. राशिद की गेंद पर विल जैक्स को आउट करने के चक्कर में गंवाया दूसरा रिव्यू
सूर्यकुमार यादव गुजरात के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 गेंदों में 35 रन बनाकर साईं किशोर का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन.
SURYAKUMAR YADAV IN THIS IPL 2025:29(26), 48(28), 27*(9), 67(43), 28(26), 40(28), 26(15), 68*(30), 40*(19), 54(28), 48*(23), 35(24).He's Orange Cap Holder of this IPL - What a player. 🌟 pic.twitter.com/Pxrm5SgbGG
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 6, 2025
मुंबई इंडियंस 10 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन. विल जैक्स 45 और सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
इस सीजन मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 33 रन बनाते ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. इस सीजन उनके अब 500 से ज्यादा रन हो चुके हैं.
🚨 SURYAKUMAR YADAV NOW ORANGE CAP HOLDER OF THIS IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/lsSDTvJq5f
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 6, 2025
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने तीन कैच छोड़े हैं. 6 ओवर के बाद मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 56 रन. अरशद और सिराज को मिली एक-एक सफलता. 17 गेंदों में 30 रन बनाकर विल जैक्स और 9 गेंदों में 16 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बने हुए हैं.
3 CATCHES DROPPED BY GT FIELDERS IN POWERPLAY 🤯 pic.twitter.com/tdKVj3dt0B
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2025
मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन पावरप्ले में ही आउट हो गए हैं. सिराज के बाद अरशद ने गुजरात को दिलाई दूसरी सफलता. रोहित शर्मा इस मैच में केवल 7 रन ही बना पाए.
मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में गुजरात को सफलता दिलाने का काम किया है. उन्होंने रिक्लटन को 2 रन के स्कोर पर दिखाई पवेलियन की राह. विल जैक्स और रोहित की जोड़ी क्रीज पर
MIYAN STRIKES ON THE 2ND BALL.- Mohammad Siraj gets Rickleton, what a season for Siraj. 🔥 pic.twitter.com/ALKG2IAQuk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2025
गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड
मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्वनी कुमार
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
गुजरात टाइटंस ने वानखेड़े के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैदान पर चेज करने वाली टीम का दबदबा देखने को मिला है. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी.
Updated By