---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 GT vs MI Highlights: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने दर्ज की जीत, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनाई जगह

IPL 2025 GT vs MI Highlights: आईपीएल का 56वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बनाए हैं. जिसमें विल जैक्स के 53 रन और सूर्यकुमार यादव के 35 रनों का अहम योगदान था.

MI vs GT
MI vs GT

IPL 2025 GT vs MI Highlights: आईपीएल का 56वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बनाए हैं. जिसमें विल जैक्स के 53 रन और सूर्यकुमार यादव के 35 रनों का अहम योगदान था. 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने DLS स्कोर के कारण 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया. बारिश के कारण मुकाबला 2 बार रूका भी था. इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी. जिसे बनाकर गुजरात टाइटंस की टीम ने पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली है. वहीं मुंबई के लिए आगे के मुकाबले बेहद मुश्किल हो गए हैं.

---Advertisement---

00:42 (IST) 7 May 2025
आखिरी गेंद पर जीता गुजरात टाइटंस

आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 15 रनों की जरूरत थी. दीपक चाहर के इस ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात को 1 रन बनाने थे. जिसे बनाकर उन्होंने 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

00:29 (IST) 7 May 2025
दोबारा शुरू होने वाला है मुकाबला

बारिश के कारण मुकाबला दूसरी बार रूका, लेकिन अब तीसरी बार गुजरात की पारी शुरू हो रही है. उन्हें 6 गेंदों में अब 15 रन जीत के लिए बनाने होंगे.

23:45 (IST) 6 May 2025
गुजरात टाइटंस को मिला छठा विकेट

गुजरात टाइटंस की टीम ने 126 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. राशिद खान 2 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने हैं. इसी के साथ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम आगे निकल गई है.

23:40 (IST) 6 May 2025
मैच में मुंबई ने की पकड़ मजबूत

गुजरात टाइटंस की टीम ने 123 रनों पर 5 विकेट गंवा दिया है. शाहरुख खान सिर्फ 6 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं. बुमराह ने बारिश के बाद 2 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया है.

23:32 (IST) 6 May 2025
गुजरात टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

एक समय आसानी से जीत दर्ज कर रही गुजरात टाइटंस टीम की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. ट्रेंट बोल्ट ने शेरफेन रदरफोर्ड को 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

23:24 (IST) 6 May 2025
वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा बूम-बूम का नाम

गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान शुभमन गिल के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. गिल 43 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं.

23:23 (IST) 6 May 2025
बारिश के बाद दोबारा शुरू हुआ खेल

बारिश के बाद अब दोबारा मुकाबला शुरू हो गया है. गुजरात टाइटंस की टीम को अब 32 गेंदो में 43 रनों की जरूरत है. वहीं मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अभी भी 8 विकेट झटकने होंगे.

23:16 (IST) 6 May 2025
गुजरात टाइटंस जीत के बेहद करीब

बारिश के कारण अगर दोबारा मुकाबला शुरू नहीं होता है, तो गुजरात टाइटंस की टीम DLS के कारण 8 रनों से मुकाबला जीत जाएगी.

23:05 (IST) 6 May 2025
बारिश के कारण रूका मुकाबला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बारिश के कारण फिलहाल मुकाबला रूक गया है. DLS के स्कोर को देखें तो फिलहाल गुजरात टाइटंस की टीम 8 रनों से आगे है.

22:45 (IST) 6 May 2025
जोस बटलर हुए आउट

गुजरात टाइटंस की टीम ने 79 रनों पर 2 विकेट गंवा दिया है. जोस बटलर 30 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बन हैं.

22:25 (IST) 6 May 2025
बढ़ गई मुंबई इंडियंस की मुश्किलें

गुजरात टाइटंस की टीम ने 8वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं.

21:49 (IST) 6 May 2025
गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात टाइटंस की टीम ने दूसरे ही ओवर में साई सुदर्शन का विकेट गंवा दिया है. सुदर्शन 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने हैं.

21:40 (IST) 6 May 2025
गुजरात टाइटंस की पारी शुरू

मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात को 156 रनों का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

21:26 (IST) 6 May 2025
मुंबई की पारी 155 पर हुई खत्म

मुंबई ने गुजरात के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं. गुजरात को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 20 ओवरों में 156 रन बनाने होंगे. गुजरात के सभी गेंदबाजों ने इस मैच में विकेट झटके हैं. मुंबई की तरफ से विल जैक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली है.

21:22 (IST) 6 May 2025
कॉर्बिन बॉश का विकेट गिरा

मुंबई की टीम का आठवां विकेट कॉर्बिन बॉश के रूप में गिरा है. 22 गेंदों में 27 रन बनाकर हुए आउट. बटलर ने शानदार तीरके से किया रनआउट

21:04 (IST) 6 May 2025
मुंबई का सांतवा विकेट गिरा

मुंबई की पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. 123 रनों के स्कोर पर टीम के सात विकेट गिर चुके हैं. नमन धीर 10 गेंदों में 7 रन बनाकर हुए आउट. प्रसिद्द कृष्णा को मिली सफलता

20:51 (IST) 6 May 2025
गुजरात को मिली छठी सफलता

गुजरात के खिलाफ वानखेड़े में मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. तिलक वर्मा 7 गेंदों में 7 रन बनाकर लौटे वापस. अपने पहले ही ओवर में कोएट्जी ने हासिल की सफलता.

20:44 (IST) 6 May 2025
कप्तान हार्दिक हुए आउट

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. कप्तान हार्दिक के रूप में मुंबई का पांचवा विकेट गिरा है. साईं किशोर ने उनको 1 रन पर ही किया आउट. 13 ओवर के बाद क्रीज पर मौजूद नमन धीर और तिलक वर्मा

20:36 (IST) 6 May 2025
विल जैक्स की अर्धशतकीय पारी खत्म

गुजरात के खिलाफ मुंबई ने अपने चौथा विकेट विल जैक्स के रूप में गंवाया है. राशिद खान ने उनको 53 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. उनके आउट होने पर टीम का स्कोर 4 विकेट पर 103 रन.

20:35 (IST) 6 May 2025
गुजरात ने गंवाए दोनों रिव्यू

गुजरात की टीम ने महज 11 ओवर के खेल में ही मैच के अपने दोनों ही रिव्यू गंवा दिए हैं. राशिद की गेंद पर विल जैक्स को आउट करने के चक्कर में गंवाया दूसरा रिव्यू

20:30 (IST) 6 May 2025
सूर्यकुमार यादव हुए आउट

सूर्यकुमार यादव गुजरात के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 गेंदों में 35 रन बनाकर साईं किशोर का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन.

20:26 (IST) 6 May 2025
बड़े टारगेट की तरफ MI

मुंबई इंडियंस 10 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन. विल जैक्स 45 और सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

20:19 (IST) 6 May 2025
सूर्यकुमार यादव के सर सजी ऑरेंज कैप

इस सीजन मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 33 रन बनाते ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. इस सीजन उनके अब 500 से ज्यादा रन हो चुके हैं.

20:03 (IST) 6 May 2025
उतार चढ़ाव भरा रहा पावरप्ले

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने तीन कैच छोड़े हैं. 6 ओवर के बाद मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 56 रन. अरशद और सिराज को मिली एक-एक सफलता. 17 गेंदों में 30 रन बनाकर विल जैक्स और 9 गेंदों में 16 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बने हुए हैं.

19:50 (IST) 6 May 2025
रोहित शर्मा का विकेट गिरा

मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन पावरप्ले में ही आउट हो गए हैं. सिराज के बाद अरशद ने गुजरात को दिलाई दूसरी सफलता. रोहित शर्मा इस मैच में केवल 7 रन ही बना पाए.

19:33 (IST) 6 May 2025
सिराज को मिली पहली सफलता

मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में गुजरात को सफलता दिलाने का काम किया है. उन्होंने रिक्लटन को 2 रन के स्कोर पर दिखाई पवेलियन की राह. विल जैक्स और रोहित की जोड़ी क्रीज पर

19:14 (IST) 6 May 2025
दोनों टीमों के इम्पैक्ट खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड

मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्वनी कुमार

19:09 (IST) 6 May 2025
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह

19:08 (IST) 6 May 2025
गुजरात की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

19:07 (IST) 6 May 2025
गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

गुजरात टाइटंस ने वानखेड़े के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैदान पर चेज करने वाली टीम का दबदबा देखने को मिला है. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी.

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla

Updated By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mohammad Kaif
वीडियो

भारत को मिला एक और वैभव सूर्यवंशी, 14 साल की उम्र में ठोक दिए 250 रन  

Team India: यूपी के मोहम्मद कैफ ने देहरादून में खेली गई अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर टूर्नामेंट में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. जिसके कारण ही पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान इस खिलाड़ी पर आ गया है. फाइनल मुकाबले में दबाव झेलकर भी कैफ ने 250 रन ठोक दिए हैं.

View All Shorts