---Advertisement---

 
क्रिकेट

GT vs MI: अहमदाबाद में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंदबाज मचाएंगे कहर? जानें पिच का पूरा हाल

आईपीएल 2025 क नौवां मुकाबला 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. GT और MI दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी पिछली हार को भुलाना चाहेंगी.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025, GT vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पहले मैच में हार झेल चुकी है.

गुजरात को पंजाब किंग्स ने 11 रन से हराया, जबकि मुंबई को CSK ने 4 विकेट से शिकस्त दी. अब इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी. मैच से पहले आइए जानते हैं अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका जलवा देखने को मिलेगा.

---Advertisement---

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. यहां बल्लेबाजों का पूरा दबदबा रहता है. इस मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है, जिससे बाउंड्री लगाना आसान हो जाता है. इस पिच पर बॉल अच्छा बाउंस लेती है और बैटिंग करना आसान होता है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण इस सीजन का पहला मैच था, जहां पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन ठोक दिए. जवाब में गुजरात ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बना डाले थे. यानी इस पिच पर बॉलर्स के लिए खास मदद नहीं होती और ये पूरी तरह से हाई-स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है.

---Advertisement---

अहमदाबाद में अब तक का रिकॉर्ड

इस मैदान पर अब तक 36 आईपीएल मैच खेले गए हैं. पहली बैटिंग करने वाली टीम 16 बार जीती है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 20 बार मैच अपने नाम किया है. पहली पारी का औसत स्कोर 169 है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए बड़े टोटल की उम्मीद की जा रही है.

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इस मैदान पर पहले ही धमाका कर चुके हैं. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 129 रनों की पारी खेली थी, जो इस स्टेडियम में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

कौन मारेगा बाजी?

GT और MI दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी पिछली हार को भुलाना चाहेंगी. अहमदाबाद की पिच को देखते हुए एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की पूरी उम्मीद है. वहीं, MI के लिए अच्छी खबर है कि उनके कप्तान हार्दिक पांड्या बैन के बाद वापसी कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल की गुजरात टीम अपने होम ग्राउंड पर वापसी कर पाती है या फिर हार्दिक पांड्या की MI धमाल मचाती है.

ये भी पढ़ें- MS Dhoni: पहले सूर्या, अब फिल साल्ट, 43 की उम्र में धोनी ने बिजली की रफ्तार से फिर उड़ाए स्टंप, देखें वीडियो

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.