IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के खास बल्लेबाज साई सुदर्शन इंजर्ड हो गए थे. फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन पर गेंद रोकने के चक्कर में उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया. डाइव लगाने के बाद वो दर्द से कराह उठे. इसके बाद उन्हें मैदान के बाहर दो लोगों की मदद से ले जाया गया. उनको हैमस्ट्रिंग की दिक्कत सामने आई थी. उनके चोटिल होने के बाद गुजरात के फैंस की धड़कनें बढ़ गई. अब इसको लेकर टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी अपडेट दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Sai Sudarshan injured fielding at the boundary pic.twitter.com/dzpFfnDJ5i
---Advertisement---— 🖤 (@ameye_17) March 29, 2025
गुजरात के फैंस के लिए गुड न्यूज
शुभमन गिल ने साई सुदर्शन की चोट को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने साफ किया है कि वो ठीक हैं. अब अगर वो टीक हैं तो अगले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा जरूर रहेंगे. इस सीजन में सुदर्शन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 137 रन दर्ज हैं. टीम के लिए अभी तक उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 74 रन की पारी खेली तो वहीं मुंबई के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 63 रन बनाए.
🚨 GOOD NEWS FOR GUJARAT TITANS 🚨
– Captain Gill confirms Sai Sudharshan is fine. pic.twitter.com/RGCLOdXOm5---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
गुजरात ने आसानी से जीत मुकाबला
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को बड़ी ही आसानी से हरा दिया. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट में टीम आगे रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के 63 रनों के दम पर टीम ने मुंबई को 20 ओवरों में 197 रनों का लक्ष्य दिया. इस के बाद टीम के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को शुरुआती झटके दिए. बाद में तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: GT vs MI मैच के टॉप 5 मोमेंट्स, पांड्या और साई किशोर के लफड़े की हर तरफ गूंज