IPL 2025 GT vs MI: राशिद खान ने क्यों नहीं की 4 ओवर की गेंदबाजी, जीत के बाद कप्तान गिल ने खोला राज
IPL 2025 GT vs MI: मुंबई के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल ने राशिद खान से केवल 2 ओवर ही करवाए. ऐसा बहुत कम मौकों पर देखा जाता है कि राशिद जैसा गेंदबाज किसी मैच में अपने ओवर खत्म ना कर पाए. गिल ने इसको लेकर क्या कहा है आइए आपको भी बताते हैं.

IPL 2025 GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. गिल की कप्तानी में गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराया. इस मैच में शुभमन गिल ने कप्तानी में एक चीज ऐसी की जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने टीम के सबसे अहम गेंदबाज राशिद खान से केवल 2 ओवर की गेंदबाजी ही करवाई. मैच के दौरान उनके इस फैसले से हर कोई हैरान नजर आया. जीत के बाद कप्तान गिल ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्होंने राशिद खान से केवल 2 ओवरों की गेंदबाजी ही करवाई.
राशिद खान ने मैच में किए केवल 2 ओवर
राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 रन खर्च किए लेकिन वो कोई विकेट नहीं ले पाए. ऐसा शायद ही कोई मैच होता होगा जिसमें राशिद खान अपने ओवर पूरे ना करते हों. कप्तान गिल ने इसको लेकर बताया कि, ‘मुझे नहीं पता, शायद ये पहली बार हुआ है जब उन्होंने पूरे ओवर की गेंदबाजी नहीं की है. मैंने असल में उनको आखिर के लिए बचा के रखा था लेकिन मुझे लगा कि तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.’
The tactics of GT from choosing the pitch to planning has been top notch. Rashid khan hasn’t bowled full quota despite bowling well. Shows how good GT were in the bowling department.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 29, 2025
तेज गेंदबाजों ने जीत गुजरात के लिए मुकाबला
मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया खासकर से प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए. मिडिल ओवर्स में उन्होंने तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट हासिल किया.
#GT's first win of the season – Aava De! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
With that, this is the 8th time #MI have lost their first two matches in a season! 😳#IPLonJioStar 👉 #DCvSRH | SUN, 30 MAR, 2:30 PM | LIVE on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! | #IndianPossibleLeague pic.twitter.com/oWh1N8uNvu
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs MI: साई सुदर्शन से लफड़े के बाद, हार्दिक पांड्या का ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा