IPL 2025: GT vs MI मैच के टॉप 5 मोमेंट्स, पांड्या और साई किशोर के लफड़े की हर तरफ गूंज
IPL 2025 GT vs MI: आईपीएल के लिए इस मुकाबले में कई ऐसे मोमेंट्स रहे जो कि सोशल मीडिया पर छाए. गुजरात ने सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की तो वहीं सिराज का दमदार कमबैक देखने को मिला. आइए तस्वीरों के जरिए आपको भी दिखाते हैं इस मैच के खास मोमेंट्स

IPL 2025: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम शुरुआत से ही इस मैच में आगे नजर आई फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. टाइटंस ने ये मैच 36 रनों से जीता और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. फ्रेंचाइजी की तरफ से साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा जीत के हीरो रहे. इस मैच में कई ऐसे मोमेंट्स सामने आए जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. हार्दिक और साई किशोर के बीच हुए लफड़े से लेकर सूर्यकुमार के हेलमेट पर गेंद लगना, आइए तस्वीरों के लिए दिखाते हैं आपको मैच के टॉप 5 मोमेंट्स.
गिल और सुदर्शन की शानदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 78 रन जोड़े. 38 रन के निजी स्कोर पर गिल ने अपना विकेट गंवा दिया.
सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक

साई सुदर्शन ने इस मैच में 41 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली. वो मैच के 18 वें ओवर में आउट हुए लेकिन तब तक मुंबई के लिए काफी देर हो चुकी थी.
मैच में दिखा सिराज का दम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई पर सिराज कहर बनकर टूटे. उन्होंने टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन के विकेट चटकाए.
सूर्या के हेलमेट पर लगी बॉल

सूर्यकुमार यादव को इस मैच के दौरान हेलमेट पर बॉल लगी. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वो चूक गए और गेंद सीधा उनके हेलमेट पर जा लगी. जिसके बाद वो मैदान पर गिर गए.
साई किशोर और हार्दिक पांड्या का लफड़ा

मैच की दूसरी पारी के 15 वें ओवर में साई किशोर और हार्दिक पांड्या के बीच लफड़ा देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों के बीत गरमा गर्मी देखने को मिली लेकिन बाद में सब ठीक हो गया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs MI: राशिद खान ने क्यों नहीं की 4 ओवर की गेंदबाजी, जीत के बाद कप्तान गिल ने खोला राज