IPL 2025 GT vs PBKS: अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल, जानें पिच रिपोर्ट
IPL 2025 GT vs PBKS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैदान की पिच किसके पक्ष में जाएगी. आइए आपको भी बताते हैं.

IPL 2025 GT vs PBKS: मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच टक्कर होगी. पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे तो वहीं शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. मेगा ऑक्शन में इस बार पंजाब ने अपनी टीम पूरी तरह से बदल ली है और श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पंजाब के लिए गुजरात को पहले मैच में हरा पाना आसान नहीं होगा क्योंकि ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा जहां शुभमन गिल का बल्ला आग उगलता हुआ दिखता है. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि क्या कहती है पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट क्या है?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो ज्यादा बल्लेबाजों के हित में ही रहती है. यहां पर रनों का अंबार लगता है. इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 167 रन है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. यहां पर अभी तक 35 आईपीएल के मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं 20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. पंजाब और गुजरात के मैच में भी टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकते हैं.
CAPTAIN SHREYAS SPEAKS..!!!! ⭐
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 25, 2025
– Captain Shreyas Iyer talking about the first match in this IPL tonight.pic.twitter.com/nZQt8CmbLU
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
अभी तक आईपीएल में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 5 मुकाबले हो चुके हैं. इस में गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. 5 में से 3 मैचों में गुजरात ने बाजी मारी है तो वहीं 2 बार पंजाब ने जीत हासिल की है. इस बार पंजाब का कप्तान बदल चुका है और टीम नए जोश से भरपूर नजर आ रही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोश बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 KKR vs RR Dream Team: ड्रीम टीम में किस खिलाड़ी को बनाए कप्तान? जानें इस मैच के बेस्ट 11 प्लेयर