IPL 2025 GT vs PBKS: पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है. कप्तान अय्यर ने इस मैच में बल्ले से अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 97 रन बनाए. इस दौरान टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी उनका बखूबी साथ दिया. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक छक्का ऐसा मारा कि गेंद सीधा महिला पुलिसकर्मी के जाकर लगी. गेंद लगने के बाद वो दर्द से कराह उठी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान महिला पुलिसकर्मी घायल
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का जड़ा. उनका ये शॉट सीधे जाकर महिला पुलिसकर्मी के पैर पर लगा और वो घायल हो गई. इस घटना की वीडियो ने फैंस का ध्यान खींचा और लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है गेंद लगने के बाद वो दर्द से कराह रही हैं और एक ही जगह पर रुक गईं. हालांकि उनकी चोट गंभीर नजर नहीं आ रही है.
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 25, 2025
मैच में जमकर बरसे छक्के
पंजाब और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में जमकर रनों की बारिश हुई और बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ छक्के बरसाए. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 छक्के जड़े तो वहीं गुजरात की तरफ से भी बल्लेबाजों ने 16 छक्के मारे. इस मैच में हुए 40 ओवरों में दोनों टीमों की तरफ से कुल 475 रन बने.
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Enjoy glimpses of a Shreyas Iyer Special in Ahmedabad as he remained unbeaten on 97*(42) 👏
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/6Iez7wJ2r6
श्रेयस अय्यर ने छोड़ी बल्ले से छाप
इस सीजन में पंजाब की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर सीजन के पहले ही मैच में रंग में नजर आए. पहला विकेट गिरने के बाद उन्होंने टीम के लिए रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी और 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके जड़े.
INNINGS BREAK!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Shashank Singh's late cameo and Shreyas Iyer's 97* (42) powers #PBKS to 243/5 💪
Can #GT pull off this chase?
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwkKq#GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/tVmgoBVH4j
ये भी पढ़िए- 2026 टी20 विश्व कप में होगी Shreyas Iyer की एंट्री? धमाकेदार पारी खेल इन बल्लेबाजों के लिए बढ़ाई टेंशन