---Advertisement---

क्रिकेट

GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी.

IPL 2025
IPL 2025

GT vs PBKS IPL 2025 Match Prediction: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है और आज (25 मार्च) सीजन के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी.

2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस का पिछला सीजन काफी खराब रहा था, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही. इस बार टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान बनाया है. मैच से पहले आइए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और वेदर-पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

---Advertisement---

किसका पलड़ा रहेगा भारी?

आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स पहली बार आमने-सामने होंगी. IPL इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें गुजरात ने 3 बार, जबकि पंजाब ने दो बार जीत हासिल की है. यह मैच अहमदाबाद में होगा और गुजरात को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा. ऐसे में इस मैच में पंजाब के मुकाबले में गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होती है. इस ग्राउंड पर बाउंस अच्छा मिलता है और गेंद बल्ले पर बढ़िया आती है, जिससे बैटिंग आसान हो जाती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यहां थोड़ी मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है. इस मैदान पर अब तक 7 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने 3 मौकों पर जीत दर्ज की है.

---Advertisement---

मौसम का मिजाज

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन अहमदाबाद का मौसम बिल्कूल साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है.

GT vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोश बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़.

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: आखिरी ओवर का हाई-वोल्टेज ड्रामा, सांसें रोक देने वाले मुकाबले में दिल्ली ने ऐसे मारी बाजी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts