IPL 2025 GT vs PBKS: 18 वें सीजन के पांचवे मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा अपने अभियान की शुरुआत की. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 97 रन बनाए. हर किसी को उम्मीद थी कि वो अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आखिरी ओवर में उनको शतक पूरा करने के लिए 3 रनों की दरकार थी लेकिन शशांक सिंह की पावर हिटिंग के चलते उनको स्ट्राइक नहीं मिल पाई. आखिरी ओवरों में शशांक सिंह ने टीम के लिए तेजी से रन जोड़ते हुए 16 गेंदों में 44 रन ठोंक डाले. मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर का भी शतक पूरा न होने पर रिएक्शन सामने आया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
STAR SPORTS POSTER FOR CAPTAIN SHREYAS IYER.
– This is Shreyas Iyer..!!!! 🙇 pic.twitter.com/TS7Rj3t9Yu---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 25, 2025
‘ओपनिंग गेम में 97 रन बनाना…’
श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया के बाद अब आईपीएल में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. हालांकि वो इस मैच में शतक बनाने से चूक गए. उनके पास पंजाब के कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था. इस बात पर मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, ‘सीजन के पहले ही मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेलना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. पहली ही गेंद पर मुझे चौका मिला और उसके बाद चीजें होती चली गई. शशांक ने टीम के लिए 16 गेंदों में जो 44 रन बनाए वो बेहद ही अहम रहे.’
Shashank Singh said "Shreyas Iyer told me from ball 1 that 'Don't look at my hundred' – Just play your shots, I am happy". pic.twitter.com/gFYM26YQCv
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
शशांक सिंह का तूफानी अंदाज जारी
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन के लिए केवल 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था. इस लिस्ट में युवा खिलाड़ी शशांक सिंह का नाम भी था. उन्हें टीम ने पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उन्होंने भी अपनी पिछले सीजन की फॉर्म को जारी रखते हुए इस सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की. शशांक ने आखिरी ओवर में टीम के लिए 5 चौके जड़ते हुए 23 रन बटोरे. टीम के लिए आखिर में ये रन अहम साबित हुए.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: हारे हुए मैच में साई सुदर्शन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी