IPL 2025 GT vs PBKS: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाया. अंतिम ओवरों में गुजरात के बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में चूक गए और 11 रनों से मैच गंवा दिया. पंजाब की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार 97 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी 23 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली. मैच के बाद शुभमन गिल ने हार की मुख्य वजह बताई है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
Shubman Gill's GT lost, while Shreyas Iyer's PBKS won.
It's a joke that a clueless, undeserving captain like Gill is India's vice-captain while an IPL-winning leader like Shreyas Iyer is ignored.
Gill is not Indian captain material—he can't even win simple IPL matches. pic.twitter.com/peNRzRZblO---Advertisement---— StarcyKKR (@StarcKKR) March 25, 2025
‘टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हुई है’
ओपनिंग मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास मैच जीतने का मौका था लेकिन हमने कई मौकों पर रन दे दिए. हम फील्ड में भी थोड़े कमजोर हो गए. मिडिल ओवर में 18 रन और शुरुआती ओवरों में कम रन बनाना हमें भारी पड़ा और नतीजा ये हुआ कि हम मैच हार गए. इस मैच से कई अच्छी चीजें भी निकली हैं.’
Sad that we lost the match; however, cheer up by watching Shubman Gill's aggressive cameo.pic.twitter.com/M9OkQoOfTm
---Advertisement---— 👑 (@SG77Era) March 25, 2025
विजय कुमार वैशाख ने शानदार गेंदबाजी की
आखिरी ओवरों में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात से मैच छीन लिया. खासतौर से विजय कुमार वैशाख ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने लगातार यॉर्कर फेंक विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका. 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 रन बनाए. शुभमन गिल ने उन्हें लेकर कहा, ‘15 ओवर तक बेंच पर बैठे रहना और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आखिरी ओवरों में यॉर्कर फेंकना कमाल है. बल्लेबाजी के लिए ये विकेट शानदार था लेकिन मैच जीतने के लिए आपको विपक्षी टीम को रोकना भी होता है.’
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs PBKS: गुजरात के खिलाफ शतक से चूकने पर क्या बोले कप्तान श्रेयस अय्यर, ‘97 रनों पर नॉट आउट रहना…’