GT vs RR: IPL 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां पर होस्ट गुजरात टाइटंस टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. मुकाबले में रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं कर सकी और मुकाबला 58 रनों से हार गई. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का खेल पूरी तरह से बदल गया है.
Gujarat Titans on top of the IPL 2025 points table. Shubman Gill shutting the noise with results 🔥 pic.twitter.com/D89asCaB9K
---Advertisement---— Shubman Gill Fc™ (@ShubmanGill7fc) April 9, 2025
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के लिए इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए. वहीं गेंद के साथ सभी गेंदबाजों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया. सीजन 18 में अब तक गुजरात की टीम ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 4 मैच में जीत मिली है. वहीं सिर्फ 1 मुकाबले में ही गुजरात हारा है. 4 जीत और 8 अंक के साथ अब गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुकाबले में शिमरॉन हेटमायर ने अकेले लड़ते हुए 52 रन बनाए. इस सीजन में राजस्थान की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 2 मैच में जीत तो वहीं 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद संजू सैमसन की टीम पॉइंट्स टेबल में 7 नंबर पर नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: GT vs RR: रियान पराग आउट या नॉट आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाया सवाल!
दिल्ली का छिन गया पहला स्थान
इस मुकाबले से पहले पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब नंबर 2 पर पहुंच गई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नंबर 3 पर नजर आ रही है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी नंबर 4 पर अभी भी बनी हुई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नंबर 5 पर 6 अंको के साथ नजर आ रही है. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम नंबर 6 पर अभी भी बनी हुई है. मुंबई इंडियंस की टीम नंबर 8 पर तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 9 पर मौजूद है. वहीं आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पिछले 9 मैच में जड़े 5 अर्धशतक और 1 शतक, इस खिलाड़ी ने आईपीएल में मचाया तहलका