GT vs RR: आईपीएल 2025 में अब तक अंपायरिंग पर बहुत ज्यादा सवाल नहीं खड़े हो रहे थे. हालांकि गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अंपायरिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. राजस्थान रॉयल्स के उभरते हुए बल्लेबाज रियान पराग के आउट होने पर अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस इस विकेट को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं.
Out or Not Out
Riyan Parag is shocked!!! pic.twitter.com/tVFWBEVeWP---Advertisement---— 𝗦𝗢𝗛𝗔𝗜𝗟⚔ (@iamsohail_1) April 9, 2025
रियान पराग के साथ हुई नाइंसाफी?
राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग सिर्फ 14 गेंदो में 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. जब ऐसा लगने लगा की पराग आज बड़ी पारी खेलने वाले हैं. उस समय मैच के 7वें ओवर में कुलवंत खेजरोलिया की चौथी गेंद पर पराग के बल्ले का एज लगा और विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच पकड़ लिया.
अंपायर ने भी पराग को आउट करार दे दिया. हालांकि उन्होंने इस फैसले को चैलेंज किया और रिव्यू मांग लिया. थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट ही करार दिया. जिसके बाद भी रियान नाराज नजर आए. पराग का मानना था की गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, बल्कि बैट जमीन पर टकराया था. हालांकि इस बात की सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पिछले 9 मैच में जड़े 5 अर्धशतक और 1 शतक, इस खिलाड़ी ने आईपीएल में मचाया तहलका
मुकाबले में आगे निकली गुजरात टाइटंस
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 82 रनों की बेहद अहम पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए शाहरुख खान और जोस बटलर ने भी 36-36 रन जोड़े. जिसके कारण ही जीटी की टीम ने 20 ओवरों में 217 रन बनाए. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 68 रनों पर ही 4 विकेट गंवा चुकी है. हालांकि मौजूदा समय में कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर मैदान पर टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें: GT vs RR: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आया गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजो का तूफान, सुदर्शन ने बल्ले से मचाया कोहराम