IPL 2025 GT vs RR: आईपीएल के 18वें सीजन का 23 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान को आसानी से 58 रनों से हरा दिया. गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन जीत के हीरो रहे. उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम के टोटल को 200 के पार पहुंचाया. राजस्थान की तरफ से इस बड़े रन चेज में संजू और हेटमायर के अलावा कोई भी लड़ते नजर नहीं आया. कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात से मिली इस करारी हार के बाद किसे बताया है हार का जिम्मेदार आइए जानते हैं.
Sanju Samson dismissed for 41 runs from 28 balls – played a good knock in the run chase for Rajasthan 🌟 pic.twitter.com/qgbNYmWpgB
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
‘हम चेज कर सकते थे’
रन चेज में कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. इस बड़ी हार के बाद संजू ने कहा, ‘हमने गेंदबाजी में 15-20 रन ज्यादा दे दिए. जब भी हमने तेज रन बनाने की कोशिश की हमारे विकेट गिरे. जब मैं और हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे तब तब हम ये टारगेट चेज कर सकते थे लेकिन मेरे विकेट ने खेल पलट दिया. हमने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और कल की मीटिंग में ये एक चर्चा का विषय होगा. विकेट काफी अच्छा था. हम चाहते हैं कि टीम चेज करते हुए भी जीत हासिल करे.’
The success rate of players who are part of Gujarat Titans is just remarkable, most of them just fits into their system and do to their maximum potential 👌 pic.twitter.com/kBaX7HFEHk
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
साईं सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
गुजरात के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस सीजन शानदार लय में नजर आ रहे हैं. इस सीजन उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने 82 रन बनाए. ऑरेंज कैप की रेस में अब वो एक बार फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 273 रन बनाए हैं और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा इस मैच में फ्रेंचाइजी की तरफ से बटलर, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया ने भी अहम छोटी पारियां खेलीं.
ये भी पढ़िए- PSL 2025: भारत में कहां देखें लाइव? यहां जानिए TV और Live Streaming की पूरी डिटेल