IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीजन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. हैदराबाद को टीम ने 7 विकेट से करारी मात दी और इस सीजन की लगातार तीसरी जीत हासिल की. इस मैच में गुजरात के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की तो वहीं इशांत शर्मा का दिन पूरी तरह से खराब रहा. गेंदबाजी में भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाए और मैच के बाद बीसीसीआई की तरफ से भी उनके ऊपर कार्रवाई की गई.
इशांत शर्मा पर हुआ कड़ा एक्शन
इशांत शर्मा पर मैच के बाद बीसीसीआई की तरफ से जुर्माना लगाया गया है. उन्हें मैच के दौरान आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसके लिए उन्हें 25 प्रतिशत मैच फीस जुर्माने के तौर पर वसूल की जाएगी. खुद इशांत शर्मा ने भी बीसीसीआई के इस फैसले को मानते हुए अपनी गलती मानी.
Ishant Sharma has been fined 25 percent of his match fees for breaching the IPL's Code of Conduct.#SRHvGT #IPL2025 pic.twitter.com/ay465Hijr1
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 7, 2025
इसी के साथ उनके खाते में 1 डीमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें लेवल 1 पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम माना जाता है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने मैच के दौरान ऐसा किया क्या था.
गेंदबाजी में फ्लॉप हुए इशांत शर्मा
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गुजरात ने भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. गेंदबाजी करते हुए वो लय में नजर नहीं आए और शुरुआत के बाद आखिरी ओवरों में भी उन्होंने रन लुटाए. 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 53 रन खर्च कर दिए और एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने इस मैच में 13.20 की औसत से रन दिए.
GT BOWLING TONIGHT:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2025
Ishant Sharma – 4-0-53-0.
Others combined – 16-0-99-8. pic.twitter.com/d1P1gZijEv
ये भी पढ़िए- IPL 2025: चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को भेजने का फैसला किसका था? आते ही पलट दिया मैच