GT vs SRH Pitch Report, IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 18वां सीजन अब आखिरी पड़ाव पर है. 50 मैच पूरे हो चुके हैं. अब 2 मई यानी आज सीजन का 51वां मैच खेला जाना है, जिसमें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आनमे-सामने होंगे. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. आइए इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जान लेते हैं.
आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस के पास इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने का बढ़िया मौका है, जबकि हैदराबाद इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखना चाहेगी. अगर यह मैच हैदराबाद हार जाती है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.
Battle lines drawn! SRH take on GT at Their fortress! pic.twitter.com/3dPbkVQQ8E
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) May 1, 2025
कौन सी टीम का पलड़ा है भारी?
आईपीएल 2025 में GT और SRH इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पिछले मुकाबले में GT ने SRH को उसी के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया था. वहीं, हैदराबाद अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ अब तक नहीं जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच इस लीग के इतिहास में अब तक 6 मैच खेले गए। 4 में गुजरात और 1 में हैदराबाद को जीत मिली, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है.
GT vs SRH मैच की Pitch Report
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, हालांकि शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन अगर बल्लेबाज यहां खड़े हो गए तो फिर खूब रन बनते हैं. इस मैदान पर मौजूद काली मिट्टी की पिच का औस स्कोर 180-190 तक जाता है. वहीं लाल मिट्टी की पिच पर 210-220 तक रन बनते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि अब तक खेले गए मैचों में पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने ज्यादा सफलता पाई है. यही वजह है कि टॉस जीतने वाला कप्ता पहले बॉलिंग चुन सकता है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
- मैच खेले गए-39
- पहले बल्लेबाजी में जीत-18 (46.15%)
- चेज में जीत- 21 (53.85%)
- औसत स्कोर- पहली पारी – 172.35
- हाईएस्ट स्कोर- 243/5
- लोएस्ट स्कोर- 89
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस- शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत/इशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में हुआ ‘गली क्रिकेट’ जैसा मामला, बॉल ढूंढते-ढूंढते परेशान हो गए Suryakumar Yadav
IPL 2025: ट्रेंट बोल्ट ने T20 में किया बड़ा कमाल, जड़ दिया ये अनोखा तिहरा शतक