IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी टीम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को असिस्टेंट कोच के रूप में शामिल किया है. वेड 2022 और 2024 के सीजन में गुजरात के लिए खेल चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वेड ने कोचिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया, जिसके कारण उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लिया.
गुजरात टाइटंस ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वेड के टीम से जुड़ने की घोषणा की. वेड का गुजरात के साथ आखिरी सीजन 2022 था, जब उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल का पहला खिताब दिलाया. अब वे हेड कोच आशीष नेहरा, बैटिंग कोच पार्थिव पटेल, और असिस्टेंट कोच आशीष कपूर तथा नरेंद्र नेगी के साथ जुड़ेंगे.
We love this Saturday Surprise, Wadey! 😁
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 8, 2025
Welcome back as our 𝐀𝐬𝐬𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐂𝐨𝐚𝐜𝐡.
Matthew Wade | #AavaDe | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/kIbV73qxL9
वेड का इंटरनेशनल करियर
मैथ्यू वेड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है. 2021 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में एक मैच जिताऊ पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली. आईपीएल में वेड ने 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स से शुरुआत की थी, लेकिन तब उनका प्रदर्शन सीमित था. 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद, वे ने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीत लिया.
वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रहे वेड
यह भी दिलचस्प है कि वेड 2023 में भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. अब, आईपीएल 2025 के करीब आते ही गुजरात टाइटंस अपने अभियान की एक पॉजीटिव शुरुआत करने की कोशिश करेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टीम 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच से अपने आईपीएल 2025 के अभियान की शुरुआत करेगी.
IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बारिश बनेगी बाधा? जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम