IPL 2025: सीजन 18 में गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि इस टीम को 2 बड़े झटके लगे हैं. ग्लेन फिलिप्स इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. वहीं स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी पारिवारिक कारणों के चलते दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. इस बीच गुजरात टाइटंस टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. अपनी टीम को एशिया कप चैंपियन बनाने वाला कप्तान अब शुभमन गिल की कप्तानी में खेलता हुआ नजर आ सकता है.
🚨 DASUN SHANAKA TO GUJARAT TITANS 🚨
– Shanaka is likely to replace Glenn Philips for IPL 2025. [Newswire] pic.twitter.com/tvS7ZcfPNF---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 17, 2025
गुजरात टीम में शामिल हो सकता है सुपरस्टार ऑलराउंडर
ग्लेन फिलिप्स के इंजरी के कारण टीम से बाहर होने के बाद अब उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा शुरु हो गई है. न्यूजवायर की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस की टीम ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान दासुन शनाका को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. शनाका फिलहाल श्रीलंका नेशनल सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. जिसको ध्यान में रखकर ही मैनेजमेंट ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है. शनाका इससे पहले भी गुजरात की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जिसके कारण ही मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकता है. शनाका की कप्तानी में ही श्रीलंका की टीम ने एशिया कप 2022 जीता था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक नायर को टीम इंडिया ने ठुकराया! क्या अब इस आईपीएल टीम से ऑफर आया?
छोटा रहा है दासुन शनाका का करियर
आईपीएल में अब तक दासुन शनाका ने 3 मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने 13 की औसत से 26 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई है. गुजरात के अलावा दासुन शनाका आईपीएल में किसी और टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. हालांकि वो दुनिया भर के लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. दासुन शनाका अंत के ओवरों में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा डेथ ओवरों में शनाका गेंदबाजी करने की भी कला जानते हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे करेंगे युवा पीढ़ी की मदद