IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) ने चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है. टीम ने शनाका को सीजन के शेष मुकाबलों के लिए 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. शनाका इससे पहले आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं और उस दौरान उन्होंने तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया था.
दासुन शनाका टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1456 रन बनाए हैं और 33 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा वह 71 वनडे और 6 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. गुजरात टाइटंस को फिलिप्स की अनुपस्थिति में एक बैलेंस ऑलराउंडर की जरूरत थी, जिसे शनाका के रूप में पूरा किया गया है.
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
Gujarat Titans pick Dasun Shanaka as a replacement for the injured Glenn Phillips.
Details 🔽 #TATAIPL | @gujarat_titans
हाल ही में फिलिप्स हो गये थे चोटिल
गौरतलब है कि ग्लेन फिलिप्स को हाल ही में चोट लगी थी, जिसके कारण वह सीजन से बाहर हो गए. ऐसे में टीम प्रबंधन ने तेजी से निर्णय लेते हुए शनाका को टीम में जोड़ने का फैसला लिया. शनाका के पास बड़े मैचों में प्रदर्शन करने का अनुभव है और गुजरात टाइटंस को उम्मीद है कि वह बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देंगे. टीम ने उम्मीद जताई है कि शनाका की मौजूदगी से प्लेऑफ की दौड़ में उन्हें मजबूती मिलेगी.
अब तक शानदार रहा है गुजरात का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है. टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत और 2 में हार मिली है. टीम के बल्लेबाजों में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला रहा है. सुदर्शन ने 151 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बना चुके हैं, जबकि गिल भी लगातार टीम के लिए रन जुटा रहे हैं.
वहीं, बल्लेबाजी क्रम में जोस बटलर ने भी नंबर तीन पर शानदार खेल दिखाया है. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया है.अब दासुन शनाका के टीम में शामिल होने से गुजरात की ताकत और बढ़ेगी, जिससे प्लेऑफ की दौड़ में टीम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में जड़ा अनोखा ‘शतक’! अपने नाम किए 2 बड़े रिकॉर्ड