IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीजन गुजरात टाइटंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने शुरुआती 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल कर ली है और प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. गुजरात के इस प्रदर्शन में एक भारतीय बल्लेबाज अपना अहम योगदान निभा रहा है. हम बात कर रहे हैं साईं सुदर्शन की, वो फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उनको 8.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
28 पारियों में सबसे ज्यादा रन
आरसीबी के खिलाफ मैच में 49 रनों की पारी खेल साईं सुदर्शन ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. आईपीएल में 28 पारियां खेलने के बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 48.80 की औसत से 1220 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2022 में गुजरात की तरफ से ही आईपीएल में डेब्यू किया था और कब से वो इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.
Sai Sudharshan has scored most runs by an Indian after 28 innings in IPL. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
– THIS IS CRAZY CONSISTENCY…!!! pic.twitter.com/U9DMsTW2IQ
इस सीजन भी गरज रहा है बल्ला
गुजरात के लिए इस सीजन साईं सुदर्शन सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं. अभी तक खेले तीन मैचों में से दो में वो अर्धशतक जड़ चुके हैं तो वहीं एक मैच में उन्होंने 49 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 74 रन तो वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है.
Only if Sai Sudarshan had PR like Shubman Gill & Rishabh Pant, he would have been India's permanent starter in both ODIs & Tests.
— Rajiv (@Rajiv1841) April 2, 2025
He is so consistent & has got big game temperament. We are continuing with Gill who has 35 test avg & complete choker.pic.twitter.com/5UCOHpw9Ki
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर
सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में भी लगातार निकोलस पूरन के पीछे बने हुए हैं. पूरन इस 3 मैचों के बाद 189 रन बना टॉप पर हैं तो वहीं सुदर्शन 186 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में तीसरा नाम गुजरात के बल्लेबाज का जोस बटलर का है. उन्होंने 3 मैचों में 83 की औसत से 166 रन बनाए हैं.
Sai Sudarshan in the last 7 IPL innings:
— House_of_Cricket (@Houseof_Cricket) April 2, 2025
Runs: 444
Avg: 74
SR: 163.8
50+: 5
49 (36) vs RCB
63 (41) vs MI
74 (41) vs PBKS
103 (51) vs CSK
6 (14) vs RCB
84* (49) vs RCB
65 (39) vs DCpic.twitter.com/wtASgFeZbE
ये भी पढ़िए- IPL 2025: बीच आईपीएल CSK ने बदली अपनी रणनीति! मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज को ट्रायल के लिए बुलाया