IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स अचानक से टीम छोड़ दी है. हालांकि, उनके अचानक से टीम छोड़ने की वजह उनका चोटिल होना बताया जा रहा है और वह आईपीएल के बाकी बचे मैच में नहीं खेल पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को चोट लग गई है और बीसीसीआई जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है.
फिलिप्स को यह चोट तब लगी जब SRH की बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पॉइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की. फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स ने रन रोकने के लिए जबरदस्त प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उन्हें चोट लग गई. कुछ देर बाद मेडिकल टीम की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
Glenn Phillips is set to miss the remainder of the 2025 IPL 🤕 pic.twitter.com/FURmQCdarB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 12, 2025
एक भी मैच में नहीं मिला मौका
गौरतलब है कि ग्लेन फिलिप्स ने अभी तक गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला था. हालांकि, SRH के खिलाफ उन्हें फील्डिंग के लिए उतारा गया था. वे मैदान पर अपनी तेजतर्रार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने शानदार फील्डिंग कर सबको प्रभावित किया था और उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर भी घोषित किया गया था.
गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था
ग्लेन फिलिप्स को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. फिलिप्स ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 25 रन रहा है.
वहीं दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड की बेहतरीन बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की शानदार चार विकेट की गेंदबाजी के दम पर SRH को उनके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हराया. अब गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
बी साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी फ्लॉप हुए जडेजा! KKR के खिलाफ 1 गेंद पर दे दिए 9 रन