IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में ही हराने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी बीच सीजन अपने घर लौट गया है. जिसके पीछे का कारण भी सामने आ गया है. हालांकि आरसीबी के खिलाफ भी यह खिलाड़ी नहीं खेला था. ऐसे में टीम अपने प्रमुख खिलाड़ी के बिना खेलने को मजबूर हो गई है.
🚨 Kagiso Rabada has left the Gujarat Titans squad and returned home to South Africa for personal seasons
Full story 👉 https://t.co/tirrOoxIGQ #IPL2025 pic.twitter.com/Ws6jtbkay6---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 3, 2025
गुजरात टाइटंस टीम को लगा बड़ा झटका
शुभमन गिल की टीम में तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई दक्षिण अफ्रीका के स्टार कगिसो रबाडा करते हुए नजर आ रहे थे. आरसीबी के खिलाफ हालांकि रबाडा खेलते हुए नहीं नजर आए थे. जिसका कारण अब सामने आ गया है. गुजरात टीम के मैनेजमेंट के एक सदस्य ने बताया कगिसो रबाडा एक जरूरी मसले को सुलझाने के लिए अपने घर वापस गए हैं.
इस सीजन में रबाडा सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं. जिसमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 1-1 विकेट हासिल किया था. रबाडा की गैरमौजूदगी में कप्तान शुभमन गिल को की मुश्किलें बढ़ गई है. गिल को अब अनुभव के लिए इशांत शर्मा को मौका देना होगा. हालांकि आरसीबी के खिलाफ इशांत शर्मा ने रबाडा का कमी नहीं खलने दी.
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: लखनऊ में बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा या गेंदबाजों का होगा भौकाल, आंकड़ों से जानें पिच का मिजाज
कब तक कगिसो रबाडा करेंगे वापसी?
इस फैसले को सुनने के बाद गुजरात टाइटंस के सभी फैंस जानना चाहते हैं की रबाडा कब तक दोबारा टीम के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो रबाडा की वापसी का डेट अभी तक पक्का नहीं हुआ है. गुजरात टाइटंस की टीम अपना अगला मुकाबला 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाली है. जिसमें रबाडा के खेलने की उम्मीद कम है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.
ये भी पढ़ें: Umesh Yadav Exclusive: विराट-रोहित नहीं है खास, उमेश यादव ने खोले टीम इंडिया के राज!