---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: आईपीएल में हुई नए मालिक की एंट्री, टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की 67% हिस्सेदारी खरीदी

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत होने से पहले गुजरात टाइटंस के मालिक बदल गए हैं. टॉरेंट ग्रुप ने फ्रेंचाइजी की 67 परसेंट की हिस्सेदारी खरीद ली है. बीसीसीआई की तरफ से भी इस फैसले को हरी झंडी मिल गई है.

Gujarat Titans
Gujarat Titans

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से चंद दिनों पहले टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस के 67 परसेंट हिस्सेदारी खरीद ली है. लंबे समय से ग्रुप को इस पल का इंतजार था और आखिरकार बीसीसीआई की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद टीम के कंट्रोल इरीलिया स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल) से लेकर अहमदाबाद स्तिथ टॉरेंट ग्रुप को दे दिए गए हैं. इसी के साथ अब 67 परसेंट पर टॉरेंट ग्रुप की हिस्सेदारी रहेगी तो वहीं 33 परसेंट हिस्सेदारी पर सीवीसी कैपिटल के पास रहेंगे. 

5035 करोड़ में पूरी हुई डील

क्रिकबज की खबर के मुताबिक ये डील 5035 करोड़ रुपये में पूरी हुई है. साल 2021 में सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी को खरीदा था. इस बार 7522 करोड़ के इवेलुएशन पर डील फाइनल हुई है. फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट के अनुसार बीसीसीआई को मालिक ग्रुप के बीच होने वाले हर लेनदेन पर 5 परसेंट मिलेंगे.

एंट्री करते ही जीता खिताब

गुजरात टाइटंस आईपीएल में एक सफल टीम है. टीम ने अब तक 3 सीजन ही खेले हैं जिसमें से एक बार टीम ने खिताब जीता है और एक बार फाइनल तक का सफर तय किया है. टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद लगातार दूसरे फाइनल में भी टीम ने जगह बनाई. पिछले सीजन में हार्दिक ने टीम को छोड़ने का फैसला किया और शुभमन गिल को कमान सौंपी गई. आगामी सीजन के लिए भी गिल ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

---Advertisement---

गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा (10.75 करोड़ रुपये), जोस बटलर (15.75 करोड़ रुपये)। मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (9.50 करोड़ रुपये), निशांत सिंधु (30 लाख रुपये), महिपाल लोमरोर (1.70 करोड़ रुपये), कुमार कुशाग्र (65 लाख रुपये), अनुज रावत (30 लाख रुपये), मानव सुथार (30 लाख रुपये), वाशिंगटन सुंदर (3.20 करोड़ रुपये), गेराल्ड कोएट्जी (2.40 करोड़ रु.), अरशद खान (1.30 करोड़ रु.), गुरनूर बराड़ (1.30 करोड़ रु.), शेरफेन रदरफोर्ड (2.60 करोड़ रु.), साई किशोर (2 करोड़ रु.), इशांत शर्मा (75 लाख रु.), जयंत यादव (75 लाख रु.), ग्लेन फिलिप्स (2 करोड़ रु.), करीम जनात (75 रु.) लाख), कुलवंत खेजरोलिया (30 लाख रुपये)

ये भी पढ़िए- IPL 2025: पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन, नंबर-1 ऑलराउंडर देरी से करेगा टीम जॉइन, जानें वजह

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.