नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 11 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई.
IPL 2025, GT vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच इन दिनों चरम पर है. पहले 4 मैच खेले जा चुके हैं. आज सीजन का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने 11 रनों से शानदार जीत दर्ज की. गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी. इस बार फिर से गुजरात की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जबकि पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं.
यहां देखें पल-पल की अपडेट…
जोस बटलर भी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. मैच और ज्यादा रोमांचक हो गया है. इस समय गुजरात को जीत के लिए 8 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है.
साई सुदर्शन अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 41 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके निकले.
Anchoring the chase with flair! 💪🏻#saisudharsan adjusts, and launches #glennmaxwell for a MAXIMUM! 💥Will he steer #gt to victory in this crucial chase? 👀Watch LIVE action 👉 https://t.co/QRZv2TGMPY#iplonjiostar 👉 #gtvpbks, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi… pic.twitter.com/pX53dlP8sQ— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2025साई सुदर्शन ने तबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ दी है. वो बेहतरीन लय में दिख रहे हैं.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. साई सुदर्शन और जोस बटलर मोर्चा संभाले हुए हैं. दोनों खिलाड़ी लय में दिख रहे हैं.
गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा है. वह 33 रन बनाकर कैच आउट हो गए. टीम का स्कोर इस समय 60 के पार पहुंच गया है.
गुजरात टाइटंस की धीमी शुरुआत हुई है. जहां पर साईं सुदर्शन को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हो रही है, तो वहीं कप्तान शुभमन गिल आसानी से बड़े शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 244 रनों का टारगेट सेट किया है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली. हालांकि, वह शतक बनाने से रह गए. उन्होंने 42 गेंदों में 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अय्यर ने अपनी पारी में 9 छक्के लगाए.
INNINGS BREAK! Shashank Singh's late cameo and Shreyas Iyer's 97* (42) powers #pbks to 243/5 💪Can #gt pull off this chase?Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwkKq#gtvpbks | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/tVmgoBVH4j— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025पंचाब किंग्स को स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. वहीं टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर शतक के करीब पहुंच गये हैं. इस समय वो 40 गेंदों में 95 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
मार्कस स्टोयनिस के रूप में पंजाब किंग्स को 5वां झटका लगा है. टीम का स्कोर इस समय 160 के पार पहुंच गया है. श्रेयस अय्यर का साथ देने के लिए क्रीज पर शशांक सिंह आ गये हैं. 4 ओवर का और खेल बचा हुआ है.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने आने के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से उबारा. इस समय वो 28 गेंदों में 57 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. वहीं मार्कस स्टोयनिस उनका साथ दे रहे हैं.
पंजाब किंग्स को बैक टू बैक दो झटका लगा है. अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. इस समय क्रीज पर कप्तान श्रेयस 28 और अजमतुल्लाह ओमरजाई 16 रन बनाकर डटे हुए हैं. 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन हो गया है.
ओपनर प्रियांस आर्या तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. 79 रन के स्कोर पर पंजाब टीम को दूसरा झटका लगा है. इस समय क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर और अजमतुल्लाह ओमरजई डटे हुए हैं.
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. चौथी ओवर की पहली गेंद पर 28 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा है.
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह पारी का आगाज करने के लिए आ गए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज के हाथों में नई गेंद है. प्रियांस आर्य का ये आईपीएल डेब्यू है.
गुजरात टाइटंस- शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमों का 18वें सीजन का पहला मुकाबला है.
🚨 Toss 🚨@gujarat_titans have won the toss and opted to bowl first against @PunjabKingsIPL. Updates ▶️ https://t.co/PYWUriwSzY#tataipl | #gtvpbks pic.twitter.com/7GUAOWuOeR— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025गुजरात टाइटंस- जोस बटलर (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु.
पंजाब किंग्स- जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश.