---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: क्यों पूरा नहीं हो पाया श्रेयस अय्यर का शतक? शशांक सिंह ने बताया आखिरी ओवर का पूरा सच 

IPL 2025: शशांक सिंह ने सिर्फ 16 गेंदों में ही 275 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि चर्चा श्रेयस अय्यर के शतक से चूकने पर ज्यादा हो रही है. जिसके बारें में शशांक ने पारी खत्म होने के बाद बताया.

Shashank Singh and Shreyas Iyer
Shashank Singh and Shreyas Iyer

IPL 2025: सीजन के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करके 97 रन बनाए, लेकिन सबका ध्यान मैच फिनिशर शशांक सिंह ने अपनी तरफ खींच लिया. शशांक सिंह ने सिर्फ 16 गेंदों में ही 275 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि चर्चा श्रेयस अय्यर के शतक से चूकने पर ज्यादा हो रही है. जिसके बारें में शशांक ने पारी खत्म होने के बाद बताया. 

शशांक ने बताया क्यों अय्यर का नहीं बन पाया शतक 

आखिरी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर को शतक बनाने के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे, लेकिन शशांक सिंह ने उन्हें स्ट्राइक नहीं दिया. जिसके बारे में बात करते हुए मिड इनिंग शो में शशांक ने कहा, ‘यह एक अच्छा कैमियो था. जिस तरह से श्रेयस बल्लेबाजी कर रहे थे, डग आउट से देखना शानदार था. मैं अंदर गया और श्रेयस ने मुझे पहली गेंद से ही बड़ा शॉट खेलने के लिए कहा. अय्यर ने आखिरी ओवर शुरू होने से पहले मुझसे कहा की मेरे शतक के बारे में मत सोचो और बड़े शॉट खेलो.  

बतौर मैच फिनिशर अपनी बल्लेबाजी पर बोलते हुए शशांक ने कहा, ‘मैं हर गेंद पर बाउंड्री लगाने की कोशिश करता हूं. जिस नंबर पर मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं, वहां टीम और मैनेजमेंट का सपोर्ट महत्वपूर्ण होता है. मैं अपने शॉट्स को खुलकर खेलने की कोशिश करता हूं. मुझे पता है कि मैं किन शॉट्स का खेलना पसंद करता हूं. कुछ शॉट ऐसे हैं जिनको मैं नहीं खेलता. मैं अपनी ताकत वाले शॉट्स को खेलना पसंद करता हूं.’ 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, पहले मैच में ही बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स ने बनाया बड़ा स्कोर 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या ने मात्र 23 गेंदो में ही 47 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस और अजमतुल्लाह उमरजई ने भी छोटी लेकिन अहम पारियां खेली. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 9 छक्के जड़े हैं. इन पारियों के बदौलत ही पंजाब ने 20 ओवरों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 243 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली या रोहित शर्मा, जानें कौन सा सुपरस्टार है आशुतोष शर्मा का फेवरेट खिलाड़ी? 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

olympics
क्रिकेट

LA 2028 Olympics: ओलंपिक में 128 साल बाद इस मैदान पर होगी क्रिकेट की वापसी, IOC ने किया ऐलान

ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मैच दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमोना के फेयरग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे. इस फेयरप्लेक्स के नाम से भी जाना जाता है और यह लगभग 500 एकड़ में फैला हुआ है.

View All Shorts