---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मिलेगा नया मालिक, टोरेंट ग्रुप खरीदेगी टीम की 67% हिस्सेदारी

IPL 2025: आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (GT) को नया मालिक मिलने वाला है. CVC कैपिटल ने साल 2021 में गुजरात टाइटंस को खरीदने के लिए 5625 करोड़ रुपये खर्च किए थे. टोरेंट ग्रुप जल्द ही CVC कैपिटल से 67% हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है.

Gujarat Titans
Gujarat Titans

IPL 2025 Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम को जल्द ही नया मालिक मिलने जा रहा है. अहमदाबाद की टोरेंट ग्रुप, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC) से गुजरात टाइटंस में 67% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है.

चार साल पहले CVC कैपिटल ने 2021 में इस टीम को खरीदा था. फिलहाल, यह सौदा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहा है, जबकि कागजी कार्रवाई जारी है. यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस को नया मालिक मिल जाएगा.

---Advertisement---

CVC कैपिटल ने इतने में खरीदी थी गुजरात टाइटंस

सीवीसी कैपिटल ने साल 2021 में गुजरात टाइटंस को खरीदने के लिए 5625 करोड़ रुपये (लगभग 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर) खर्च किए थे. टीम ने अपने डेब्यू सीजन (2022) में ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. इसके बाद, 2023 के सीजन में भी GT ने दमदार खेल दिखाया और फाइनल तक पहुंचने में सफल रही. हालांकि, 2024 में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और वह प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही.

टोरेंट ग्रुप कितने में खरीदेगी हिस्सेदारी?

ESPNcricinfo के मुताबिक, टोरेंट ग्रुप जल्द ही मौजूदा गुजरात टाइटंस (GT) मालिक CVC कैपिटल पार्टनर्स से 67% हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. हालांकि, इस डील की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, IPL गवर्निंग काउंसिल इसके पेपरवर्क को अंतिम रूप दे रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 15 फरवरी तक दोनों ग्रुप के बीच सबकुछ फाइनल हो जाएगा.

---Advertisement---

टोरेंट ग्रुप क्या है?

टोरेंट ग्रुप की स्थापना 1959 में उत्तमभाई नाथालाल मेहता ने की थी. वर्तमान में उनके बेटे सुधीर और समीर मेहता इस कंपनी को चला रहे हैं. टोरेंट ग्रुप मुख्य रूप से गैस, फार्मा और बिजली क्षेत्र में काम करता है. सितंबर 2023 तक कंपनी की बाजार पूंजी (मार्केट कैप) 25 बिलियन डॉलर थी. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, टोरेंट ग्रुप की कुल वैल्यू लगभग 41,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भारत की प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक है, जिसे टोरेंट पावर और टोरेंट फार्मा जैसी दो बड़ी सहायक कंपनियां संचालित करती हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल में इस निवेश की जिम्मेदारी टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता के बेटे जिनल मेहता संभालेंगे.

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ‘भारत को चैंपियन बनने के लिए इन दो दिग्गजों का चलना जरूरी’, मुरलीधरन का बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.