IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. इस बार लगभग सभी दस टीमें मजबूत ओपिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरेंगी. नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने मजबूत टीम बनाई थी. कहा जा रहा है कि काव्या मारन के पास इस सीजन का सबसे मजबूत अटैक है. इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर हनुमा विहारी ने दावा किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के दौरान टी20 क्रिकेट में 300 रन का रिकॉर्ड बना सकती है. पिछले सीजन में सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में 287 रन बनाए थे.
हनुमा विहारी ने जियो-हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा ‘सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइन-अप बेहद मजबूत है. उन्होंने ईशान किशन को तीसरे नंबर पर शामिल करके अपनी ताकत बढ़ा ली है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग में शानदार शुरुआत कर सकते हैं, और हेनरिक क्लासेन व नितीश रेड्डी की मौजूदगी में 300 रन का स्कोर संभव है. छोटी बाउंड्री और अच्छी बल्लेबाजी पिचों पर यह टीम यह कारनामा कर सकती है.’
सनराइजर्स हैदराबाद खिताब की प्रबल दावेदार
हनुमा विहारी ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन की सबसे मजबूत टीम बताया. उन्होंने कहा, ‘इस टीम ने पिछले सीजन नया बेंचमार्क स्थापित किया था. कोच और कप्तान को खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देने का श्रेय जाता है, मुझे विश्वास है कि वे इस सीजन भी उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे.’
इन 2 टीमों के बीच हो सकता है फाइनल
हनुमा विहारी ने सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा पंजाब किंग्स को भी खिताब के दावेदारों में गिना. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स भी खतरनाक टीम है. ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस की मौजूदगी में उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप भी मजबूत दिख रही है. मुझे लगता है कि फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें भिड़ सकती हैं.’
IPL 2025 के लिए SRH की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाक को नुकसान नहीं बल्कि इतने करोड़ का हुआ फायदा, PCB का चौंकाने वाला दावा