IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. 18वें सीजन से पहले आईपीएल के सबसे बड़े कप्तान को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच आईपीएल इतिहास के स्टार गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस दिग्गज को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. हरभजन सिंह के मुताबिक डेटा पर ज्यादा निर्भरता नहीं रहनी चाहिए. कप्तान को मैदान पर स्थिति को देखकर ही फैसले करने चाहिए.
Here is the clip.😭 https://t.co/ubDTK8o0w0 pic.twitter.com/cnhhyvmTkw
---Advertisement---— Dhonismm (@cskforlifee) March 14, 2025
हरभजन सिंह बने इस कप्तान के फैन
आईपीएल 2025 से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर चल रही चर्चा में पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने 5 बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी, आपने उनका नाम सुना है. उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि कंप्यूटर क्या सुझाव दे रहा है. उन्होंने अपने पैड और दस्ताने पहने, मैदान में एंट्री की और रास्ते में फैसला लिया. भज्जू पा, यहां से, दीपक वहां से. उन्हें पता है कि उनका अगला गेंदबाज कौन होगा. उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कौन सा, कब और कहां कौन सा कार्ड इस्तेमाल करना है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB और CSK के सामने खड़ी हुई नई चुनौती, इस मामले में SRH को मिल रहा फायदा
महेंद्र सिंह धोनी को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान
भज्जी आईपीएल में भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. जिसके कारण ही उन्होंने धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताते हुए कहा, ‘वह शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं जिन्होंने टीम की कप्तानी की है. CSK जैसी बड़ी फ्रैंचाइजी को सिर्फ़ एक व्यक्ति चलाता है, और वह भी इतनी सफलता के साथ, जिसे कंप्यूटर की जरूरत नहीं है. उसने कंप्यूटर को हराया है. आप उन टीमों को देख सकते हैं जो डेटा से चलते हैं और फिर उन टीमों को देखें जो ऐसा नहीं करती हैं.’
ये भी पढ़ें: ‘IPL के लिए प्लेयर भेजना बंद करो’, दूसरे देशों पर क्यों भड़के इंजमाम उल हक? बताया आखिर क्या है दिक्कत