---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: हार्दिक पांड्या के साथ खराब रिश्ते की खबरों पर बोले शुभमन गिल, फैंस को कर दिया हैरान 

IPL 2025: टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हाथ मिलाने के लिए शुभमन गिल की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान उन्हें इंग्रोर करके आगे बढ़ गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मच गया. अब गिल ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है.

Shubman Gill and Hardik Pandya
Shubman Gill and Hardik Pandya

IPL 2025: सीजन 18 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जहां पर टॉस के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मच गई. दरअसल टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हाथ मिलाने के लिए शुभमन गिल की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान उन्हें इंग्रोर करके आगे बढ़ गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मच गया. अब गिल ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है.

खराब रिश्ते की खबरों के बीच बोले शुभमन गिल 

टॉस के साथ हाथ न मिलाने के बाद जब मैदान पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे तो पांड्या आक्रामक नजर आए. गिल का विकेट हासिल करने के बाद तो हार्दिक पांड्या ने बेहद आक्रामक अंदाज में जश्न भी मनाया. जिसके बाद तो इन दोनों भारतीय सुपरस्टारों के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी. मुकाबले के बाद शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर इस मुद्दे को कहा, ‘कुछ नहीं बस प्यार. ( इंटरनेट पर जो भी आप देख रहे हैं, उसका विश्वास मत कीजिए).’ इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या को टैग भी किया है. स्टोरी में लगी तस्वीर में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

खत्म हो चुका है गुजरात टाइटंस का सफर 

शुभमन गिल की स्टोरी को ही आगे शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हमेशा सुभू बेबी’. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम सिर्फ 208 रन ही बना सकी और 20 रनों से मुकाबला हार गई. इस हार के बाद ही गुजरात टाइटंस टीम का आईपीएल 2025 में सफर खत्म हो चुका है. हालांकि पूरे सीजन में टीम ने बेहद कमाल का प्रदर्शन किया था. अब शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, कप्तानी के लिए ये बल्लेबाज है पहली पसंद 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.