---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: हार के बाद कप्तान पांड्या को मिली बड़ी सजा, BCCI ने आशीष नेहरा को भी नहीं बख्शा

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन का 56 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ. मैच के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या और जीटी के कोच आशीष नेहरा पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है.

Hardik Pandya fined Rs 24 lakhs
Hardik Pandya fined Rs 24 lakhs

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच है. यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है. 6 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें जीटी ने 3 विकेट से जीत हासिल की. बारिश से प्रभावित इस मैच में भरपूर रोमांच दिखा. आखिर ओवर में जीटी ने 15 रन बना दिए. आखिरी एक गेंद पर 1 रन चाहिए था, जो बन भी गया और मुंबई की टीम जीता हुआ मैच हार गई. इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और जीटी के कोच को बीसीसीआई ने बड़ी सजा दी है.

मुंबई के वानखेड़े में हुए मुकाबले के बाद MI के कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम पर धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख का जुर्माना लगाया गया, जबकि गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा को “खेल भावना के विपरीत” व्यवहार करने की सजा मिली है. नेहरा को एक डिमेरिट पॉइंट मिला और उनसे मैच की 25 फीसदी फीस वसूली गई है.

---Advertisement---

दरअसल, वानखेड़े में बारिश से प्रभावित यह मैच काफी लेट हो गया था. मुकाबले के दौरान आशीष नेहरा बार-बार अंपायर्स के साथ बहस करते देखे गए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. मुंबई इंडियंस की इस सीजन यह दूसरी गलती थी, इसलिए कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगा है. आशीष नेहरा ने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है, यह खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है. नेहरा ने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार भी किया है.

---Advertisement---

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला प्लेऑफ की रेस और प्वाइंट टेबल में नंबर 1 बनने के लिए यह मैच काफी अहम था. इस मैच में मुंबई इंडियंस और जीटी की टीमें आमने-सामने थीं. एमआई ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 155 रन किए थे, फिर बारिश से प्रभावित इस मैच में जीटी को 19 ओवरों में 147 रन बनाने थे. इस मैच का नतीजा आखिरी बॉल पर आया. गुजरात 3 विकेट से मैच जीतने में सफल रही. 

ये भी पढ़ें: भारत के Operation Sindoor से दहला पाकिस्तान, क्रिकेटर्स भी मांग रहे रहम की भीख

IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग ने किया कोहली के आलोचकों का मुंह बंद, इस मामले में विराट को बताया नंबर 1

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.